दिव्या अग्रवाल, अंकित गेरा और अक्षय डोगरा के अभिनय से सजी इस सीरीज में एक ऐसी औरत की कहानी है जिसने बेबाकी और निर्ममता से अंडरवर्ल्ड पर राज किया
चंडीगढ़ 7 जुलाई, 2025। हंगामा ओटीटी ने अपनी दिलचस्प ओरिजनल सीरीज ‘बदास बेगम’ 26 जून 2025 को लॉन्च कर दी। इस सीरीज की कहानी ताकत, धोखे और खतरनाक महत्वाकांक्षा की दुनिया के सच को सामने लाती हैं। यह क्राइम सीरीज एक ऐसी औरत की कहानी है जिसने अपनी पैदाइश से अलग जाकर मुंबई के अंडरवर्ल्ड पर राज किया। इस सीरीज में दिव्या अग्रवाल, अंकित गेरा और अक्षय डोगरा जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में हैं।
मुंबई के अपराध जगत की पृष्ठभूमि पर बुनी गई इस सीरीज ‘बदास बेगम’ में उर्वशी राजे के रहस्यमयी और विरोधाभासी चरित्र को दर्शकों के सामने लाने की कोशिश की गई है। उर्वशी राजे ऐसी महिला रही हैं जिनका नाम आज भी लोग इज्जत, डर और उत्सुकता के साथ लेते हैं। उनके साथ यह सवाल भी बरकरार है कि वह क्राइम की अंधेरी दुनिया में धकेल दी गई थी या फिर वे इस दुनिया के ऐशोआराम को देखते हुए इधर आई थी? क्या उन्होंने सोचे-समझे तरीके इस दुनिया में अपने लिए मुकाम हासिल किया, हर चुनौती को आगे बढ़ने के मौके में बदला? वह सिर्फ एक गैंगस्टर नहीं थीं, बल्कि उन्होंने एक साम्राज्ञी की तरह अपनी दुनिया पर राज किया और फिर उसके पीछे उसकी ऐसी कहानी रह गई जिससे लोग आतंकित भी होते रहे और उसे भूल नहीं पाए।
इस सीरीज के लॉन्च के मौके पर हंगामा डिजिटल मीडिया के सीईओ सिद्धार्थ रॉय ने कहा कि हम दर्शकों के लिए ऐसी कहानियां लाने की कोशिश करते हैं जो असल दुनिया से जुड़ी हों, हमारे आसपास की हों और आज भी जिनकी प्रासंगिकता हो। बदमाश बेगम ऐसी ही कहानी है जो 1980 के दशक में केंद्रित है। यह सीरीज दमदार किरदारों और प्रामाणिक कहानी से प्रेरित है। यह हमारे उन प्रयासों का एक हिस्सा है जिनके तहत हम ऐसी कहानियां और कॉन्टेंट देना चाहते हैं जो हर वर्ग और हर उम्र के दर्शक को पसंद आए।
इस सीरीज में उर्वशी राजे का किरदार निभाने वाली दिव्या अग्रवाल कहती हैं कि अभी तक मैंने जितने भी किरदार निभाए हैं उर्वशी राजे उनमें सबसे अलग है। वह बेबाक है, कई मौकों पर कमजोर है और लगातार अपने मकसद के लिए काम करने वाली है। वह बाकी गैंगस्टर की तरह नहीं है और इसी वजह से उसकी जिंदगी के बारे में जानने में दिलचस्पी होती है। बदमाश बेगम ने मेरे सामने भावनात्मक और रचनात्मक दोनों मोर्चों पर कुछ नया करने की चुनौती पेश की। अब मुझे उस पल का इंतजार है जबकि उर्वशी राजे का सफर दर्शकों के सामने आएगा।