सरकारी योजना सिखाएगी जीएसटी, बुक-कीपिंग और इनकम टैक्स फाइलिंग के गुर
नई दिल्ली, 24 जुलाई। हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के युवाओं को केंद्र की तरफ से सुनहरी मौका मिल रहा है। युवा बुक-कीपिंग, जीएसटी फाइलिंग व इनकम टैक्स फाइलिंग की ट्रेनिंग लेकर अपनी रोजी-रोटी चला सकेंगे। ट्रेनिंग केंद्र सरकार की लेखा सहायक योजना के जरिए दी जाएगी।
यह योजना केंद्री सूचना व प्रसारण व युवा मामलों व खेल मंत्री अनुराग ठाकुर की पहल पर पायलट योजना के तौर पर हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के लिए शुरु हुई थी और अब इसे तत्काल प्रभाव से लागू किया जा रहा है।
इस योजना के बारे में बताया गया है कि यह युवाओं के स्किल डेवलमेंट और उन्हें रोजगार पाने योग्य बनाने की दिशा में अहम पहल है। यह आईसीएआई एआरएफ की लेखा सहायक योजना है।
स्थानीय युवाओं को अत्यंत आसानी से स्थानीय स्तर पर रोजगार पाने योग्य बनाने के लिए उनका स्किल डेवलप करने की दिशा में काफी अहम मानी जा रही यह योजना https://aas.icaiarf.org.in/ पर उपलब्ध होगी।
सरकारी योजना का इस तरह उठा सकेंगे फायदा
यह योजना 21 वर्ष से अधिक उम्र के युवाओं के लिए हैं और इस योजना के तहत स्थानीय युवाओं को लेखांकन और टैक्स अनुपालन से संबंधित प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह कार्यकुशलता को प्रोत्साहन देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है और इन्हें किफायती शुल्क पर उपलब्ध कराया जा रहा है। प्राप्त अनुभव के आधार पर छात्रों को स्थानीय स्तर पर नौकरी ढूंढने में सहायता मिलेगी और समर्पित पोर्टल के माध्यम से उन्हें पूरे देश में उपलब्ध रोजगार के विभिन्न अवसरों के बारे में जानकारी मिलेगी।
मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा, “आईसीएआई एआरएफ की यह पायलट परियोजना हमीरपुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के युवाओं के लिए लॉन्च की गई है। योजना के जरिए स्थानीय युवाओं को बुक कीपिंग, जीएसटी प्रपत्र दाखिल करने और जीएसटी की टैक्स प्रक्रिया को समझने से संबंधित ट्रेनिंग दी जाएगी।”
उन्होंने कहा, “यह योजना स्थानीय युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है और इस कार्यक्रम के लिए प्रशिक्षण शुल्क को भी किफायती रखा गया है।”
सरकारी योजना की मुख्य विशेषताएं
• यह योजना आईसीएआई एआरएफ के निर्देशन में एक कठोर प्रक्रिया के जरिए कौशल आधारित प्रशिक्षण और मूल्यांकन प्रदान करेगी
• इस योजना को जमीनी स्तर पर युवाओं को संगठित करने के लिए एक गैर-सरकारी संगठन/ट्रस्ट के साथ संयुक्त रूप से प्रस्तुत किया जा सकता है