समराला (लुधियाना), 11 अगस्त। कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने सोमवार को मनुपुर गांव में शहीद लांस नायक प्रितपाल सिंह के परिवार से मुलाकात कर उन्हें अपनी संवेदना प्रकट कीं। लांस नायक प्रितपाल सिंह जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ के दौरान शहीद हो गए थे।
मुलाकात के दौरान बैंस ने शहीद की पत्नी मनप्रीत कौर, पिता हरबंस सिंह, माँ और भाइयों से भेंट कर उनका दुःख साझा किया। उन्होंने भरोसा दिलाया कि पंजाब सरकार इस कठिन समय में परिवार के साथ मजबूती से खड़ी है और हर संभव सहायता प्रदान करेगी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने भी लांस नायक प्रितपाल सिंह और शहीद हरमिंदर सिंह—दोनों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की हैं।
बैंस ने गहरा दुःख जताते हुए कहा कि प्रितपाल सिंह, जिनका विवाह इसी वर्ष फरवरी में हुआ था, अप्रैल में ड्यूटी पर लौटे थे और उन्होंने वादा किया था कि वे दिवाली परिवार के साथ मनाएँगे। उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें शहीद के परिवार और गाँव वासियों की दृढ़ता देखकर अत्यंत गर्व महसूस हुआ, जो यह दर्शाता है कि पंजाब के युवाओं में देश की शांति और सद्भाव के लिए बलिदान देने की अटूट भावना है।
मंत्री ने प्रार्थना की कि ईश्वर परिवार को इस अपार क्षति को सहने की शक्ति दें। उन्होंने पुनः आश्वासन दिया कि पंजाब सरकार अपने वादों को पूरा करते हुए परिवार को हर संभव सहयोग प्रदान करेगी।