मुख्यमंत्री ने स्वतंत्रता दिवस पर विधान भवन के समक्ष सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले सांस्कृतिक दलों के कलाकारों को सम्मानित किया
लखनऊ: 15 अगस्त, 2025
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज यहां अपने सरकारी आवास पर 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विधान भवन के समक्ष सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले विभिन्न सांस्कृतिक दलों के कलाकारों को सम्मानित किया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जी ने भातखण्डे संस्कृति विश्वविद्यालय के ‘लोगो’ का अनावरण तथा प्रदेश के संस्कृति विभाग के मोबाइल ऐप को लॉन्च किया।
ज्ञातव्य है कि 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विधान भवन के समक्ष आयोजित समारोह में विभिन्न राज्यों के सांस्कृतिक दलों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गयी। इसमें मध्य प्रदेश, बिहार, सिक्किम, गुजरात तथा छत्तीसगढ़ के एक-एक सांस्कृतिक दल तथा उत्तर प्रदेश के 07 सांस्कृतिक दलों ने प्रतिभाग किया।
प्रदेश के सांस्कृतिक दलों में भातखण्डे संस्कृति विश्वविद्यालय सहित जनपद वाराणसी, सोनभद्र, लखीमपुर खीरी, लखनऊ तथा अयोध्या के सांस्कृतिक दलों के कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। मुख्यमंत्री जी ने सभी सांस्कृतिक दलों से संवाद किया। उन्होंने देश के विभिन्न राज्यों से आए कलाकारों का अभिनन्दन करते हुए कहा कि स्वतंत्रता दिवस पर प्रदेशकी राजधानी लखनऊ में इन कलाकारों ने अपनी कला का शानदार प्रदर्शन किया।
लखीमपुर खीरी के कलाकारों द्वारा विधान भवन के समक्ष की गई प्रस्तुति से थारू जनजाति की कला को एक नयी पहचान मिलेगी। विभिन्न सांस्कृतिक दलों के नेतृत्वकर्ताओं ने प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें लखनऊ आकर बहुत अच्छा लग रहा है। यहां सरकार द्वारा बेहतर व्यवस्थाएं की गयी हैं। मुख्यमंत्री जी द्वारा सम्मान प्राप्त करना उनके लिए गौरव की बात
है।
इस अवसर पर प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति श्री मुकेश कुमार मेश्राम, निदेशक सूचना एवं संस्कृति श्री विशाल सिंह सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।