सलोनी हार्ट सेण्टर प्रदेश के हजारों परिवारों के जीवन में नई उम्मीद का संचार कर रहा, यह पहल वर्ष 2023 के ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का प्रत्यक्ष सुफलः मुख्यमंत्री
लखनऊ: 18 अगस्त, 2025
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज यहां संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (एस०जी०पी०जी०आई०) में एस०बी०आई० फाउण्डेशन आई०सी०यू० प्रोजेक्ट का शुभारम्भ किया। सलोनी हार्ट सेण्टर बच्चों की जन्मजात हृदय सम्बन्धी बीमारियों के उपचार के लिए समर्पित है। इस अवसर पर एस०बी०आई० फाउण्डेशन ने सलोनी हार्ट सेण्टर को लगभग 10 करोड़ रुपये का सहयोग प्रदान किया। इस राशि से सेण्टर को आधुनिक उपकरणों और आवश्यक संसाधनों से सुसज्जित किया जाएगा।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रदेश में बच्चों के हृदय सम्बन्धी रोगों के लिए उच्चस्तरीय उपचार सुविधा की कमी लम्बे समय से महसूस की जा रही थी। ऐसे में सलोनी हार्ट सेण्टर प्रदेश की एक बड़ी उपलब्धि है। डेढ़ वर्ष पूर्व शुभारम्भ किए गए इस सेण्टर में अब तक 300 से अधिक बच्चों की हार्ट सर्जरी सफलतापूर्वक हो चुकी है। हार्ट सेंटर का पहला चरण पूर्णतः क्रियाशील है, जबकि दूसरे चरण का कार्य तेजी से प्रगति पर है।
मुख्यमंत्री जी ने सलोनी हार्ट फाउण्डेशन के संचालक दम्पती श्रीमती मिली सेठ एवं श्री हिमांशु सेठ के प्रयासों की सराहना की। साथ ही एस०बी०आई० फाउण्डेशन के सहयोग की भी प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि सलोनी हार्ट सेण्टर प्रदेश के हजारों परिवारों के जीवन में नई उम्मीद का संचार कर रहा है। यह पहल वर्ष 2023 के ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का प्रत्यक्ष सुफल है और बच्चों के जीवन की रक्षा में अत्यन्त उपयोगी सिद्ध हो रही है।
मुख्यमंत्री जी ने यह भी उल्लेख किया कि उत्तर प्रदेश ने पूर्व में इंसेफेलाइटिस जैसी गम्भीर बीमारी के उन्मूलन में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की है और अब बच्चों के हृदय रोगों के उपचार में भी ठोस प्रगति हो रही है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि एस०बी०आई० फाउण्डेशन का यह सहयोग सलोनी हार्ट सेण्टर को और अधिक क्षमता सम्पन्न बनाएगा तथा आने वाले समय में बच्चों के जीवन की रक्षा में मील का पत्थर सिद्ध होगा।
इस अवसर पर एस०जी०पी०जी०आई० के निदेशक डॉ० आर० के० धीमन ने मुख्यमंत्री जी को हार्ट सेण्टर की स्थापना से लेकर अब तक की गतिविधियों एवं उपलब्धियों की जानकारी दी।
कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री श्री ब्रजेश पाठक, चिकित्सा शिक्षा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्यमंत्री श्री मयंकेश्वर शरण सिंह, सलोनी फाउण्डेशन, एस०बी०आई०, एस०जी०पी०जी०आई० तथा स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।