चंडीगढ़, 5 अगस्त। हरियाणा सरकार द्वारा अपने युवाओं को कौशल विकास के माध्यम से तराशकर रोजगार के योग्य बनाने की नीति के बेहतरीन परिणाम सामने आने लगे हैं।
उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने आज फिर प्रदेश के 17 ऐसे युवाओं को हरी झंडी दिखाकर हीरो जैसी विभिन्न नामी कंपनियों में जॉब के लिए ज्वाइन करने के लिए रवाना किया जिन्होंने सरकार द्वारा कौशल युक्त किया गया था।
इन सभी को ज्वाइनिंग लैटर थमाते हुए उपमुख्यमंत्री ने भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी और कहा कि युवाओं को नौकरी ज्वाइन करने के बाद भी अपने हूनर को पॉलिश करते रहना चाहिए ताकि उनको तरक्की मिलती रहे।
इस अवसर पर दुष्यंत चौटाला ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा ‘दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना’ के तहत अब तक प्रदेश के 31946 ग्रामीण युवाओं को कौशल प्रशिक्षण दिलवाया गया है जबकि इनमें से 17259 युवाओं को तो उत्कृष्टï स्तर की कंपनियों में प्लेसमैंट भी करवा दिया है।
उन्होंने यह भी बताया कि 21 जिलों में संचालित ग्रामीण स्व-रोजगार प्रशिक्षण संस्थान द्वारा अब तक 1,23,200 ग्रामीण बेरोजगार युवाओं को प्रशिक्षित किया गया जिनमें से 79,353 युवाओं ने तो अपना रोजगार भी शुरू कर लिया।
डिप्टी सीएम ने बताया कि राज्य सरकार प्रदेश के अधिक से अधिक युवाओं को कौशल युक्त करके रोजगार दिलाने के लिए गंभीर रूप से प्रयासरत है। उन्होंने बताया कि आज की कैबिनेट मीटिंग में ‘हरियाणा कौशल रोजगार निगम लिमिटेड’ के गठन पर मोहर लगाई है ताकि युवाओं को प्राईवेट मैन-पॉवर देने वाली कंपनियों के उत्पीडऩ का शिकार न हो सकें।
उन्होंने बताया कि अब सरकार इस सरकारी सिस्टम के माध्यम से बेरोजगार युवाओं को कौशल का प्रशिक्षण देकर सरकार में आवश्यकता के अनुसार तत्काल रोजगार दे सकेगी।
इस अवसर पर ‘हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन’ की मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमरिंदर कौर, रिटायर्ड आईएफएस समेत मिशन के अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।