चंडीगढ़, 9 अगस्त। मोहाली में युवा अकाली नेता विक्की मिड्डूखेड़ा के कत्ल पर पंजाब की सियासत लगातार गर्म हो रही है। इस कड़ी में पंजाब के जेल मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने अकाली दल प्रधान सुखबीर सिंह बादल द्वारा लगाए गए आरोपों को सिरे से नकार दिया है।
रंधावा ने कहा कि जिस जग्गू भगवानपुरिया का जिक्र सुखबीर सिंह बादल कर रहे हैं, वो बीती 5 जून से तिहाड़ जेल में बंद है, जोकि दिल्ली सरकार के अधीन आती है।
रंधावा ने कहा कि सुखबीर बादल को तथ्यों के साथ बात करने के बजाय झूठ बोलने की आदत है और उसे हर समय ‘रंधावा फोबिया’ रहता है। उन्होंने कहा कि अगर अकाली दल इस मामले को लेकर गंभीर है तो उनको निराधार आरोप लगाने के बजाए दिल्ली सरकार या केंद्रीय गृह मंत्रालय के सामने मामला उठाना चाहिए। उन्होंने कहा कि अकाली दल प्रधान स्वयं लोकसभा मेंबर भी हैं, इसलिए इस मुद्दे को संसद में उठाना चाहिए।