चंडीगढ़, 11 अगस्त। हरियाणा की सामाजिक संस्था भाट समाज सेवा समिति ने जातीय व आर्थिक आधार पर जनगणना किए जाने की मांग की है।
समिति के प्रदेश अध्यक्ष मनोहर लाल साकला भाट की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह मुद्दा उठा।
समिति के मुख्य संरक्षक एवं भारतीय दलित पिछड़ा एकता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनजीत सिंह दहिया लाखन माजरा मौजूद रहे।
मनोहर लाल साकला भाट ने समिति के पदाधिकारियों के साथ गहन अध्ययन के बाद कहा कि इस बार जातीय व आर्थिक आधार पर जनगणना होनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि जब संविधान में एससी, एसटी व पिछड़ों को आरक्षण दिया हुआ है तो सरकार को जातिगत गणना से परहेज नहीं करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि एक तरफ तो पिछड़े वर्ग के चेहरों को मंत्रिमंडल व अन्य सरकारी पदों पर शामिल किया जा रहा है तो फिर सरकार जातिगत गणना भी शीघ्र करवाएं।
समिति के मुख्य संरक्षक मनजीत सिंह दहिया लाखन माजरा ने कहा कि भाट समाज सेवा समिति हरियाणा तथा दलित पिछड़ा एकता मंच ने प्रदेश व देश में भाजपा की सरकार बनाने में अहम योगदान दिया था लेकिन, आज तक भाट जाति को कुछ भी लाभ नहीं मिला।
उन्होंने कहा कि आज जातिगत जनगणना की जरूरत है ताकि जनगणना से हर घर व हर व्यक्ति की गिनती के साथ-साथ उसकी आर्थिक व जाति का पता चल सके।
बैठक में कृष्णा कॉलोनी रोहतक के बनवारी लाल भाट को समिति का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया।