सिरसा/चंडीगढ़, 14 अगस्त। JJP सबके हितों को लेकर चलने वाली पार्टी है। आए दिन youth पार्टी की विचारधारा से जुड़ रहे हैं।
उससे साफ हो गया है कि जेजेपी युवाओं की पहली पसंद बनती जा रही है।
यह बात जननायक जनता पार्टी (JJP)के प्रदेश प्रधान महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला ने कही।
वे सिरसा स्थित अपने निवास स्थान पर अनेक युवाओं को पार्टी का पटका पहनाकर जेजेपी में स्वागत कर रहे थे।
दिग्विजय चौटाला ने कहा कि पहले की सरकारों में युवाओं को केवल वोट डालने तक याद किया जाता था।
बाद में उनके भविष्य से खिलवाड़ किया जाता था लेकिन आज उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला युवाओं को साथ लेकर चलते हैं।
उन्होंने कहा कि युवाओं का भविष्य उज्जवल हो, इसके लिए दुष्यंत चौटाला निरंतर कार्य कर रहे है।
youth के रोजगार के लिए प्राइवेट सेक्टर में 75 % रोजगार बिल लाकर मजबूत कदम उठाया
दिग्विजय ने कहा कि पूर्व की सरकारों में युवाओं के लिए कोई उचित पॉलिसी नहीं बनाई जाती थी।
लेकिन आज युवाओं को प्रत्येक क्षेत्र में बराबर की भागीदारी दी जाती है।
दिग्विजय ने कहा कि जेजेपी ने छात्र व युवा वर्ग से ज्यादा से ज्यादा संख्या में उन्हें टिकट देने का वादा किया था।
पार्टी उसपर खरा उतरते हुए युवाओं को लोकसभा और विधानसभा चुनाव में उतारा।
उन्होंने कहा कि जेजेपी में राजनीतिक घरानों के लोगों को सीधा पैराशूट से चुनावी मैदान में नहीं उतारा जाता है।
बल्कि जेजेपी और इनसो में मेहनत करने वाले किसी भी साथी की अनदेखी नही होगी।
विभिन्न दलों को छोड़कर अनेक युवाओं ने जेजेपी में शामिल होने की घोषणा की।
दिग्विजय ने युवाओं का जेजेपी में स्वागत करते हुए कहा कि सभी youth को पार्टी में पूरा मान-सम्मान मिलेगा।