चंडीगढ़, 19 अगस्त। हरियाणा सरकार प्रदेश के हर जिला मुख्यालय पर Modern Panchayat Bhawan बनवाएगी।
यह जानकारी उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने एक बैठक में दी।
वे यहां पीडब्ल्यूडी के अफसरं के साथ बैठक कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतों, ब्लॉक समिति व जिला परिषद को सशक्त करने की दिशा में कई कदम उठाए हैं।
इसी कड़ी में अब सरकार हर जिला मुख्यालय पर Modern Panchayat Bhawan बनाएगी।
Modern Panchayat Bhawan में होगा यह सब
इन भवनों में पहली बार जिला परिषद के हर पार्षद को अपने वार्ड का काम करने के लिए ऑफिस दिए जाएंगे।
डिप्टी सीएम ने अधिकारियों को ‘मॉडर्न पंचायत भवन’ के सिलसिले में जरूरी हिदायतें भी दीं।
मॉडर्न पंचायत भवन में जिला परिषद के चेयरमैन के साथ-साथ पार्षदों के बैठने के लिए अलग-अलग कमरे होंगे।
इस समय केवल चेयरमैन व वाइस चेयरमैन के पास ही अपना ऑफिस है।
फिलहाल जिला पार्षदों के पास जिला परिषद भवन में बैठने के लिए कोई स्थायी व्यवस्था नहीं है।
मॉडर्न पंचायत भवनों में स्वयं सहायता समूहों द्वारा तैयार उत्पादों की बिक्री के लिए दो दुकानें तथा जिम-कम-योगा हॉल बनाया जाएगा।
डिप्टी सीएम ने कहा कि राज्य सरकार शक्तियों के विकेन्द्रीकरण में विश्वास रखती है।
इसलिए पंचायती राज संस्थाओं और शहरी स्थानीय निकायों को अनेक अधिकार दिए जा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि पंचायती राज संस्थाओं व शहरी निकायों को आर्थिक रूप से मजबूत करने को कदम उठाए गए हैं।
इसके तहत संपत्ति के पंजीकरण पर लगाए गए स्टाम्प शुल्क का दो प्रतिशत राजस्व देने करने का निर्णय लिया गया है।