चंडीगढ़, 20 अगस्त। JJP ने प्रदेशभर में 25 अगस्त से शुरू होने वाले सदस्यता अभियान कार्यक्रम की तैयारियां तेज कर दी है।
पार्टी ने सदस्यता अभियान को लेकर 55 वरिष्ठ नेताओं को जिम्मेदारी सौंपते हुए 22 जिलों में प्रभारी व सहप्रभारी नियुक्त किया है।
पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता फील्ड में उतरकर सदस्यता अभियान की मॉनिटरिंग करेंगे।
वरिष्ठ नेता जिला स्तरीय पार्टी पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देंगे।
JJP प्रदेशाध्यक्ष सरदार निशान सिंह ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि अंबाला में कुलदीप मुलतानी को प्रभारी, जगरूप गगसिना व सुरेश को सहप्रभारी बनाया है।
भिवानी में राज्य मंत्री अनूप धानक प्रभारी तथा पूर्व विधायक सत्येंद्र राणा सहप्रभारी होंगे।
दादरी में राजेंद्र लितानी प्रभारी तथा कमलेश सैणी सहप्रभारी के तौर पर अपनी जिम्मेदारी निभाएंगे।
फरीदाबाद जिले में वरिष्ठ नेता अनंतराम तंवर को प्रभारी तथा संजीव मंदोला को सहप्रभारी बनाया है।
फतेहाबाद में MLA जोगीराम सिहाग व पूर्व विधायक पिरथी नंबरदार बतौर प्रभारी कार्यक्रम देखेंगे।
पूर्व विधायक कृष्ण कंबोज सहप्रभारी के तौर पर कार्यक्रम देखेंगे।