शिमला, 28 अगस्त। ‘आजादी का अमृत महोत्सव” कार्यक्रम के तहत केंद्र सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के शिमला स्थित फील्ड आउटरीच ब्यूरो के कलाकारों ने शिमला के चौड़ा मैदान स्थित आईटीआई में सांस्कृतिक प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम के अंतर्गत कलाकरों ने गीतों, नाटक और नाटी के माध्यम से लोगों को देश की आजादी की कहानी से रूबरू करवाया और बताया कि भारत सरकार “आज़ादी का अमृत मोहत्सव” कार्यकम के ज़रिये उन स्वतंत्रता सैनानियों से लोगों को अवगत करवा रही है जिनसे लोग वाकिफ़ नहीं हैं।
कलाकारों ने इस दौरान अपनी प्रस्तुति के माध्यम से भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी लोगों को जानकारी दी। इस दौरान कलाकारों ने कोरोना से बचाव के तरीकों के बारे में भी बताया।
फील्ड आउटरीच ब्यूरो शिमला के प्रमुख अनिल दत्त शर्मा ने पीआईबी को बताया कि देश की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्षय में ब्यूरो इस तरह के आयोजन 29 अगस्त तक शिमला और आसपास के क्षेत्रों में करता रहेगा। इस दौरान आईटीआई के छात्र और अध्यापकों सहित कई पदाधिकारी भी मौजूद रहे।