चंडीगढ़ , 31 अगस्त। आंगनवाड़ी केंद्र में आने वाले नौनिहालों से लेकर किशोरियों, माताओं को औषधीय पौधों एवं फल, सब्जियों का लाभ मिल सके, इसके लिए हरियाणा के सभी आंगनवाड़ी केंद्रों में पोषण वाटिकाएं स्थापित करने का संकल्प हरियाणा द्वारा लिया गया है।
इस दिशा में अबतक 4200 आंगनवाड़ी केंद्रों पर पोषण वाटिकाएं स्थापित की गई हैं, जबकि 10 हजार आंगनवाड़ी केंद्रों में औषधीय पौधे लगाने की योजना पर काम चल रहा है। जागरूकता अभियान के साथ-साथ कुपोषण का शिकार बच्चों के स्तर में वृद्धि के लिए प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं।
यह कहना है हरियाणा की महिला एवं बाल विकास मंत्री कमलेश ढांडा का।
उन्होंने मंगलवार को महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा गुजरात के केवडिया में आयोजित किए जा रहे राष्ट्रीय सम्मेलन में हरियाणा का विजन पेश किया।
सम्मेलन में केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी की अगुवाई में राष्ट्र में नौनिहालों से लेकर किशोरियों और महिलाओं के सम्मान, सुरक्षा एवं स्वास्थ्य की योजनाओं को प्रभावी तरीके से क्रियान्वित करने पर चिंतन-मनन हुआ।
महिला एवं बाल विकास मंत्री कमलेश ढांडा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बेटी बचाओ-बेटी बढ़ाओ का जो सामाजिक आंदोलन हरियाणा की धरती से शुरू किया गया था, उसके परिणाम शानदार रहे हैं। प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अगुवाई में इस अभियान में विभिन्न विभागों, प्रशासन, सामाजिक-धार्मिक संगठनों के समन्वय के साथ देश मे अन्य राज्यों के सामने बदलाव की मिसाल पेश की है।
उन्होंने कहा कि अब हरियाणा पोषण अभियान को लेकर पूरी गंभीरता से काम कर रहा है। घर-घर आमजन को पोषक आहार के प्रति जागरूक करने से लेकर आंगनबाड़ी केंद्र पर पोषण वाटिकाएं स्थापित करने की दिशा में सराहनीय काम हुआ है।
प्रदेश के हर जिले में उन 200-200 आंगनवाड़ी केंद्रों पर पोषण वाटिका स्थापित की गई हैं, जो सरकारी भवन अथवा अपने भवन में संचालित हो रही हैं।
राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने कहा कि आज 4200 आंगनवाड़ी केंद्रों में औषधीय एवं फलदार पौधे व हरी सब्जियां उगाई जा रही हैं, जिन्हें आंगनवाड़ी केंद्र पर आने वाली गर्भवती महिलाओं, दूध पिलाने वाली माताओं और 1-6 साल के बच्चों के परिजन को उपलब्ध करवाया जाता है। इसके पीछे महिला एवं बाल विकास विभाग का उद्देश्य उनके पोषण स्तर में वृद्धि करने का है।
उन्होंने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष में इस साल कृषि एवं बागवानी विभाग के साथ मिलकर 10 हजार आंगनवाड़ी केंद्रों में भी औषधीय पौधे, फलदार पौधे लगाने की दिशा में काम किया जा रहा है।
ढांडा ने कहा कि हरियाणा द्वारा मुख्यमंत्री दूध उपहार योजना शुरू की गई। इससे 1-6 आयु वर्ष तक के 9.03 लाख बच्चे तथा 2.94 गर्भवती एवं दूध पिलाने वाली माताएं लाभान्वित हो रही हैं। आंगनवाडी कार्यकर्ता, आंगनवाडी सहायिका के माध्यम से प्रोटीन, कैलोरी, कैल्शियम, मैग्नीशियम, विटामिन ए, विटामिन डी 3 से युक्त दूध छह फलेवर में उपलब्ध करवाया जा रहा है। इससे भी कुपोषण के स्तर में कमी लाने में मदद मिल रही है।
इस दौरान उन्होंने विभाग की विभिन्न योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए अपने सुझाव भी रखे।
हर राज्य से लाए पौधे रोपे गए, हरियाणा से रोपी गई त्रिवेणी
केवडिया टेंट सिटी में आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन से ठीक पहले सभी मंत्री स्टेच्यू आफ यूनिटी पहुंचे तथा लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की भव्य प्रतिमा पर अपने श्रद्धासुमन स्वरूप पुष्प अर्पित किए।
इसी परिसर में सभी राज्यो से आए महिला एवं बाल विकास मंत्री द्वारा अपने-अपने राज्य से लाए गए पौधे रोपे। महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने इस मौके पर बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के उदगम स्थल पानीपत से लाई गई त्रिवेणी को रोपा।