पंचकूला, 8 सितंबर। राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल सेक्टर-20 में विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने स्पोर्ट्स प्रमोशन सोसाइटी पंचकूला द्वारा बनाए गए क्रिकेट प्रैक्टिस नेट का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर गुप्ता ने अपने स्वैच्छिक कोष से स्कूल को 20 लाख रुपये की राशि दान स्वरूप भेंट की।
उनके साथ पंचकूला नगर निगम के महापौर कुलभूषण गोयल भी मौजूद थे।
गुप्ता ने कहा कि स्कूल के विद्यार्थी जो क्रिकेट में रुचि रखते है, उनको नेट प्रैक्टिस के लिये इधर उधर जाने की आवश्यकता नहीं है। अब ये बच्चे अपने स्कूल के प्रांगण में ही क्रिकेट की नेट प्रैक्टिस करके बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं।
उन्होंने इस अवसर पर स्वयं क्रिकेट नेट में खेलकर बच्चों की हौसला अफजाई की। उन्होंने स्कूल के बच्चों को खेलों में राष्ट्रीय स्तर पर अच्छे प्रदर्शन के लिये पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया।
गुप्ता ने कहा कि स्पोर्ट्स प्रमोशन सोसाइटी पंचकूला के पांच स्कूलों में क्रिकेट की प्रैक्टिस के लिए नेट लगाए जा रहे है।
इस कड़ी में आज सेक्टर-20 राजकीय माॅडल संस्कृति स्कूल व राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर-6 में क्रिकेट के अभ्यास के लिये नैट लगाया गया है।
गुप्ता ने कहा कि राजकीय माॅडल संस्कृति स्कूल सेक्टर-20 की प्रिंसीपल रेणू गुप्ता ने सार्थक स्कूल के विकास में बहुत बड़ा योगदान दिया है।
उन्होंने संस्कृति स्कूल के बच्चों का राष्ट्रीय स्तर पर खेलों में प्रदर्शन के लिये उनके सारे स्टाफ को बधाई दी। उनकी मेहनत से ही बच्चों ने प्रदेश में जिल का नाम रोशन किया है।
विधानसभा स्पीकर ने कहा कि आज लोगों में सरकारी स्कूलों के प्रति उत्साह बढ़ा है। प्रदेश में बच्चों के माता पिता निजी स्कूलों को छोड़कर सरकारी स्कूलों में अपने बच्चों का दाखिला करवा रहे है। सरकार स्कूलों में अच्छे अध्यापकों के साथ साथ विद्यार्थियों के लिये बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध करवा रही है।
गुप्ता ने कहा कि उन्होंने अपने स्वैच्छिक कोष से 50 लाख रुपये पंचकूला के सरकारी स्कूलों के विकास के लिये दिये थे, जिसका असर स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा हैं। उन्होंने स्कूलों के प्रिंसिपल और आये हुये जिला शिक्षा अधिकारी से भी अपील की कि वे एलईडी के माध्यम से बच्चों को देश की आजादी के बारे में और देशभक्ति पर आधार फिल्म दिखाएं ताकि उनमें देश प्रेम की भावना जागृत हो सके।
इसके बाद गुप्ता ने राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर-6 में क्रिकेट खिलाड़ियों के लिये स्पोर्टस प्रमोशन सोसायटी पंचकूला द्वारा बनाये गये क्रिकेट प्रैक्टिस नैट का भी रिबन काटकर शुभारंभ किया।
यहां पर भी गुप्ता ने स्वयं क्रिकेट खेलकर खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया।
उन्होंने स्पोर्टस प्रमोशन सोसायटी पंचकूला के चेयरमैन होने के नाते बताया कि ये सोसायटी पंचकूला के शहरी व गा्रमीण इलाकों में पिछले 15 सालों से बैडमिंटन, कबड्डी, खो-खो आदि खेल करवाती आ रही है और प्रथम, द्वितीय व तृतीय आने वाले खिलाड़ियों को 11 हजार व 5100 रुपये का पुरस्कार देकर जिले के खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने का काम कर रही है।
ये सोसायटी जिला के 15 पार्कोें में लोगों की मांग के अनुरूप बैडमिंटन नैट लगावाने जा रही है, जिससे सेक्टरों के लोगों को खासतौर से सीनियर सिटीजन को लाभ मिलेगा।
गुप्ता ने कहा कि पंचकूला जिला में खेलो इंडिया खेलो का आयोजन होने जा रहा है, जिसके तहत ताउ देवीलाल स्टेडियम में बैडमिंटन, हाॅकी, फुटबाल, बास्केटवाॅल की ग्राउंड का स्तर पहले से और भी बेहतर हो जायेगा। हरियाणा के खिलाड़ियों ने टोक्यिो ओलंपिक में बेहतरीन प्रदर्शन किया है।
हरियाणा सरकार ने मैडल लाने वाले खिलाड़ियों को 6 करोड़, 4 करोड़ व ढाई करोड़ रुपये की राशि और नौकरी के रूप में सम्मान देकर उभरते हुये खिलाड़ियों को भी प्रोत्साहित करने का कार्य किया।
उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ऑनलाइन पढ़ाई के लिए एक लाख बच्चों को टेबलैट मुहैया करवायेंगी, जिससे उनको ऑनलाइन पढाई में सुविधा मिलेगी।
गुप्ता ने सेक्टर-6 के राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रिंसिपल व स्टाफ को भी आश्वासन दिया कि स्कूल में जिन-जिन चीजों की आवश्यकता है, उन्हें पूरा किया जाएगा।