विज ने केजरीवाल पर कसा तंजचंडीगढ़। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की थी, जिसका दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने LIVE प्रसारण करवा दिया था। इस मामले पर अनिल विज ने केजरीवाल पर तंज कसते हुए कहा कि केजरीवाल देश की किसी भी व्यवस्था को नहीं मानते और सभी व्यवस्थाओं का उलंघन करते हैं। विज ने कहा कि गोपनीय बैठक में ऐसा करके केजरीवाल ने बड़ी हिमाकत की है।

हरियाणा में कोरोना की गति तेज होने पर प्रतिक्रिया देते हुए स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि जैसे मामले बढ़ रहे हैं वैसे ही हरियाणा में व्यवस्थाएं बढ़ा रखी हैं। विज ने कहा कि हरियाणा में पर्याप्त संसाधन हैं। विज ने बताया कि हरियाणा में अगर कहीं समस्या आ रही है तो वो निजी अस्पतालों में आ रही है।
हरियाणा में कोविड के मामलों को लेकर सरकार ने हेल्पलाइन नंबर जारी किये हैं। जिन्हें लेकर अब लोग फोन न उठाये जाने की शिकायतें भी कर रहे हैं। ऐसे में विज ने कहा है कि वो इसकी जाँच करवायेंगे।