चंडीगढ़, 4 अक्टूबर। हरियाणा कांग्रेस ने सभी जिला मुख्यालयों पर लखीमपुर खीरी प्रकरण के दौरान कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को हिरासत में लिए जाने और मुख्यमंत्री मनोहर लाल के विवादित बयान के खिलाफ जिला उपायुक्तों को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपे।
इस बारे में जानकारी देते हुए हरियाणा कांग्रेस महासचिव डॉ. अजय चौधरी ने कहा कि ज्ञापन में लखीमपुर खीरी में मृतक अन्नदाताओं के परिवारजनों से मिलने जा रही प्रियंका गांधी जी को हिरासत में लिए जाने की कड़ी निंदा की गई।
ज्ञापन में मांग की गई है कि प्रियंका गांधी वाड्रा को रिहा किया जाए और उन्हें आगे जाने की अनुमति दी जाए।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं के साथ दुर्व्यवहार करने वाले पुलिस कर्मचारियों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए और योगी सरकार को तुरंत बर्खास्त किया जाए।
डॉ. अजय चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा दिए गए विवादित भाषण को लेकर भी ज्ञापन में मांग की गई है कि मनोहर लाल को पद पर रहने का कोई अधिकार नहीं है, उन्हें तुरंत उनके पद से बर्खास्त किया जाए।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाए। इसके साथ ही हरियाणा प्रदेश कांग्रेस लीगल डिपार्टमेंट द्वारा जिलों में पुलिस अधीक्षकों से मुलाकात कर मुख्यमंत्री के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई है।
चौधरी ने कहा कि ज्ञापन में मांग की गई कि उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य तथा लखीमपुर खीरी के सांसद व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी को तुरंत बर्खास्त किया जाए। इस मामले में दोषियों पर सख्त कार्रवाई हो और मामले की निष्पक्ष जांच करवाई जाए।