गुरुग्राम, 16 अक्टूबर। गुरुग्राम जिले के आबकारी एवं कराधान विभाग को नया ऑफिस मिल गया है।
यह ऑफिस आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है और किसी कॉरपोरेट ऑफिस से कम नहीं है। इसको संसाधन भवन का नाम दिया गया है।
इसका लोकार्पण उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने किया।
इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि इस नए ऑफिस में विभाग के सभी 650 अधिकारियों व कर्मचारियों को एक छत के नीचे काम करने का मौका मिलेगा।
उन्होंने कहा कि इससे न केवल उनकी कार्यकुशलता में सुधार होगा बल्कि आम नागरिकों को भी इसका लाभ मिलेगा।
उन्होंने बताया कि इस भवन निर्माण के लिए 57 करोड़ रुपए का एस्टीमेट बनाया गया था लेकिन किफायती ढंग से काम करते हुए लोक निर्माण विभाग ने इसका निर्माण 45 करोड़ रुपए में किया है। यह भवन एनर्जी इफेक्टिव-वे में बनाया गया है।
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि गुरुग्राम के मध्य में स्थित होने की वजह से शहर के सभी कोनों से लोग अपनी समस्या को यहां आकर आसानी से सुलझवा पाएंगे।
उन्होंने कहा कि विभाग ने चालू वित्त वर्ष में अब तक लगभग 3000 करोड़ रुपए का रेवेन्यू जुटाया है।