चंडीगढ़, 18 अक्तूबर। पंजाब में प्राइवेट बस ऑपरेटरों (private bus operators) के साथ धक्का नहीं किया जा रहा है बल्कि उनके टैक्स माफ किए गए हैं।
यह बात परिवहन मंत्री अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने कही है।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सिर्फ साल 2021 का ही टैक्स private bus operators से वसूल रही है।
इस तरह private bus operators के साथ कोई धक्का नहीं किया जा रहा है।
श्री मुक्तसर साहिब में रोडवेज बस डिपो का जायजा लेने पहुंचे राजा वड़िंग ने पत्रकारों से ये बात कही।
उन्होंने कहा कि किसी भी प्राइवेट बस को बंद नहीं किया जा रहा है।
(He said that no private bus is being stopped.)
बल्कि राज्य सरकार बस ट्रांसपोर्टरों का कोरोना महामारी के समय का टैक्स माफ किया गया है।
कई महीने से टैक्स भरने में आनाकानी कर रहे हैं private bus operators
उन्होंने कुछ प्राइवेट बस ऑपरेटर कई महीने से टैक्स भरने में आनाकानी कर रहे हैं।
मंत्री ने कहा कि ये लोग टैक्स बस ऑपरेटरों की तरफ से सवारी से टिकट के रूप में पहले ही वसूल लिया गया है।
मंत्री ने खुशी जाहिर की कि सरकारी बसों की रोजाना की आय में 40 लाख रुपए का विस्तार हुआ है।
इस वजह से कई बस डिपो अब मुनाफे में आ गए हैं।
उन्होंने बताया कि स्थानीय बस स्टैंड को नया रूप देने के लिए मरम्मत की जाएगी।
यह काम पी.डब्ल्यू.डी. (बी एंड आर) द्वारा करवाया जाएगा जिससे काम को जल्दी से जल्दी मुकम्मल किया जाए।
इस मौके पर कैबिनेट मंत्री ने स्थानीय बस स्टैंड का मुआयना भी किया।
उन्होंने वर्कशाप, सफाई और बसों में सफ़र करने वाली सवारियों से बातचीत भी की।
राजा वड़िंग ने बस स्टैंड में बुट पालिश करने वाले हंस राज से भी समस्याएं सुनी।
उन्होंने ठेकेदार को हिदायत की कि हंस राज से 1200 रुपए प्रति महीने की बजाय 700 रुपए प्रति महीना किराया लें।