Mansa, 25 अक्टूबर। Mansa के डेवलपमेंट की तैयारी में पंजाब सरकार जुट गई है।
पंजाब के मंत्री अमरिंदर सिंह राजा वडिंग Mansa के डेवलमेंट के लिए प्लान तैयार कर लिया है।
वे प्रदेश के परिवहन मंत्री के साथ-साथ इस जिले के इंचार्ज भी हैं।
उन्होंने अधिकारियों को Mansa के डेवलपमेंट पर हर 15 दिन में रिव्यू मीटिंग रखने के निर्देश दिए हैं।
जिलों के अधिकारियों व चुने हुए जन प्रतिनिधियों के साथ बैठक में ये निर्देश मंत्री ने दिए।
वडिंग ने कहा कि सरकारी ऑफिसों में हर प्रतिनिधि के सम्मान का विशेष ध्यान रखा जाए।
Mansa में हैल्थ, शिक्षा आदि पर होगा विशेष काम
वडिंग ने कहा कि वे परिवहन विभाग की कार्यशैली में सुधार के साथ Mansa पर विशेष काम करेंगे।
उन्होंने कहा कि इलाके की जनता को अच्छी सुविधाएं मिलें, इसके प्रयास सरकार करेगी।
इस सिलसिले में उचित कदम उठाए जा रहे हैं।
Mansa में हैल्थ, एजूकेशन आदि बुनियादी सुविधाएं बढ़ाने पर फोकस किया जा रहा है।
उन्होंने डीसी व एसएसपी से लोगों की समस्याएं प्राथमिकता पर दूर करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि भविष्य में रैगूलर मीटिंगों में डेवलपर को रिव्यू किया जाएगा।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि वे जिले के इंचार्ज हैं और करप्शन को बर्दाश्त नहीं करेंगे।
इस दौरान विभिन्न प्रतिनिधियों ने बुनियादी समस्याएं बताई तो मंत्री ने तुरंत इनके समाधान के निर्देश दिए।
बैठक में विधायक नाजर सिंह मानशाहिया व पूर्व विधायक अजीतइन्दर सिंह मोफर भी मौजूद थे।
इसके अलावा चेयरमैन जि़ला योजना बोर्ड प्रेम मित्तल समेत अन्य मौजूद रहे।