ऐलनाबाद, 27 अक्टूबर। Election Campaign के आखिरी दिन ऐलनाबाद में टिकैत की एंट्री भी आखिरकार हो गई।
किसान आंदोलन के प्रमुख नेता राकेश टिकैत आज नाथूसरी चौपटा पहुंचे।
नाथूसरी चौपटा में संयुक्त किसान मोर्चा ने किसान जनसभा रखी थी।
इस मंच से वे अपने अंदाज में इनेलो उम्मीदवार अभय चौटाला का समर्थन करते दिखे।
उन्होंने कहा कि कोई आदमी 6 महीने पहले हमारे पास झोला छोडक़र गया था। अब उसका झौला सवाया करके वापस करके दे दो।
टिकैत ने रैली में किसानों से हाथ उठवा कर कहलवाया कि जो वह बोल रहे हैं वह समझ रहे या नहीं।
उन्होंने साफ किया कि अभय सिंह चौटाला ने तीन कृषि कानून के विरोध में विधायक पद से इस्तीफा दिया था।
टिकैत ने कहा कि अब वक्त आ गया, उनका समर्थन करते हुए जीत का अंतर पहले से दोगुणा करके दो।
उन्होंने कहा कि यह रैली नहीं पंचायत है, पंचायत में सच बोला जाता है।
इस दौरान टिकैत ने भाजपा व जजपा पर जमकर हमले किए।
टिकैत ने भाजपा पर निशाने साधे व उन्हें झूठे, ठग और जालसाज तक करार दिया।
टिकैत ने कहा कि भाजपा सरकार बहुत बदमाशी वाली सरकार है।
उन्होंने कहा कि कृषि कानूनों का समाधान होने से पहले किसान धरनों से उठने वाला नहीं है।
हमने इनके लिए दवाई तैयार कर रखी है वो यूपी में भी देंगे।
Election Campaign के आखिरी दिन सैलजा ने भी लगाई ताकत
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा ने Election Campaign के अंतिम दिन कांग्रेस उम्मीदवार के लिए वोट मांगे।
वे कई गांवों में गई और भाजपा-जजपा गठबंधन व इनेलो पर निशाने साधे।
सैलजा ने कहा कि गठबंधन सरकार के हाल बेहाल हैं।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि रोजाना सरकार के जुमलों की पोल खुल रही है।
उन्होंने कहा कि तमाम सरकारी दावे फेल साबित हुए हैं।
सैजला ने चुटकी ली कि सीएम मनोहर लाल झूठ का थैला भरकर लाए हैं लेकिन, जनता जागरूक है।
उन्होंने कहा कि सीएम को जवाब देना चाहिए कि सरकार किसान की फसल एमएसपी पर खरीद क्यों नहीं कर रही है।
सैलजा ने सवाल किया कि कपास की नष्ट फसल का मुआवजा देने में देरी के लिए कौन दोषी हैं।
उन्होंने कहा कि सरकार के 7 साल के कार्यकाल में किसी भी गरीब को प्लॉट नहीं दिए गए।
तीन कृषि कानूनों पर सैलजा ने कहा कि इनके लागू होने से किसान ही नहीं सभी वर्ग पर बड़ी चोट पड़ेगी।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी पहले दिन से किसान-मजदूरों के साथ खड़ी है।