चंडीगढ़, 29 अक्तूबर। solar power खरीदने के लिए पंजाब ने टेंडर जारी कर दिए हैं।
कुल 500 मेगावॉट solar power की खरीद का फैसला PSPCL ने लिया है।
इसकी मदद से पंजाब में power की demand पूरी करने का प्रयास किया जाएगा।
मुख्यमंत्री कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार 250-250 megawatt की क्षमता वाले दो solar power प्रोजेक्ट लगेंगे।
इनमें से एक-एक पंजाब और देश में कहीं भी लगाए जाएंगे।
सरकार का मानना है कि इससे बिजली की मांग को पूरा करने में मदद मिलेगी।
सरकारी प्रवक्ता के अनुसार tender प्रोसेस में देशभर के बोलीदाताओं ने हिस्सा लिया।
इसमें से ‘रीन्यू दिनकर ज्योति प्राईवेट लिमिटेड’ ने 2.33 रुपए प्रति किलोवाट के हिसाब से 250 मेगावाट सोलर पॉवर की पेशकश की है।
पंजाब में लगने वाले प्रोजेक्ट के तहत ‘एसजेवीएन लिमिटेड’ ने 2.69 रुपए प्रति किलोवाट के हिसाब से 100 मेगावाट सोलर पॉवर की पेशकश दी है।
एसएईएल लिमिटेड’ ने 2.69 रुपए प्रति किलोवाट के हिसाब से 50 मेगावाट सोलर पावर की पेशकश की है।
सीएमडी ए. वेनू प्रसाद ने बताया कि PSPCL ने एसईसीआई के साथ पीएसए पर भी हस्ताक्षर किए हैं।
इसके तहत इसी दिसंबर से पीएसपीसीएल को 500 मेगावाट हाइब्रिड (सौर हवा) पावर चरणबद्ध मिलेगी।
वित्तीय साल 2021-22 के अंत तक इसके पूरी तरह उपलब्ध होने की संभावना है।
solar power के लिएPSPCL ने यह भी उठाए कदम
66 केवी सब स्टेशनों की खाली ज़मीन पर 140 मेगावाट के सोलर पीवी पॉवर प्रोजेक्ट लगाने को सीईएसएल से समझौता हुआ है।
PSPCL ने पहले ही अलग-अलग प्रोजेक्टों से लगभग 951 मेगावाट सौर ऊर्जा के लिए समझौता किया है।
पीएसपीसीएल के अनुसार इन कदमों से उत्पादन क्षमता 14,500 मेगावाट तक बढ़ जाएगी।
पंजाब में बिजली की है काफी डिमांड
उल्लेखनीय है कि पंजाब अक्सर बिजली की किल्लत का सामना करता है।
इस वजह से आम जनता से लेकर कारोबार काफी प्रभावित होता है।
इस वजह के पंजाब में बिजली एक बड़ा सियासी मुद्दा बना रहता है।

