चंडीगढ़, 1 नवंबर। कुलदीप सिंंह Vaid ने पंजाब स्टेट वेयरहाऊसिंग कॉरपोरेशन (PSWC)के चेयरमैन का पदभार संभाल लिया है।
(Kuldeep Singh has taken over as the chairman of Punjab State Warehousing Corporation (PSWC).)
उन्होंने सीएम चरणजीत सिंह चन्नी, डिप्टी सीएम सुखजिन्दर सिंह रंधावा व कृषि मंत्री रणदीप सिंह नाभा की मौजूदगी में पदभार संभाला।
इस मौके पर कांग्रेस के अन्य वरिष्ठ नेता भी मौजूद थे।
(Other senior Congress leaders were also present on the occasion.)
Vaid गिल विधानसभा हलके से विधायक
कुलदीप Vaid लुधियाना जिले के गिल विधानसभा हलके से विधायक हैं।
(Kuldeep Vaid is a legislator from the Gill Assembly constituency in Ludhiana district.)
चन्नी ने कहा कि वैद का अनुभव कॉरपोरेशन को नई उचाइंयों पर ले जाएगा।
(Channi said that Vaid’s experience will take the corporation to new heights.)
नई जिम्मेदारी मिलने पर Vaid ने कहा कि वे अपनी क्षमता से इस संस्था की सेवा करेंगे।
(He said that he would serve this institution to the best of his ability.)
जिससे पंजाब स्टेट वेयरहाऊसिंग कॉर्पोरेशन (PSWC) को नई बुलन्दियों पर पहुँचाया जा सके।
उन्होंने मुख्यमंत्री को आश्वासन दिया कि वह अपनी जिम्मेदारियां पूरी लगन से निभाएंगे।
(He assured the Chief Minister that he would discharge his responsibilities with full dedication.)

