चंडीगढ़, 1 नवंबर। अब आप flight simulator में बैठकर हवाई यात्रा का मजा ले सकेंगे।
यानि आप बिना हवाई जहाज में बैठे इस यात्रा का आनंद उठा सकेंगे।
उल्लेखनीय है कि हवाई जहाज में घूमने का सपना हर किसी का होता है।
लेकिन, महंगी टिकट के चलते हर कोई इस सपने को पूरा नहीं कर पाता है।
flight simulator अंबाला में बनेगा
यह flight simulator अंबाला के निर्णाणाधीन Arya Bhat regional Science center में बनेगा।
इस बारे में हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने बताया कि ये सेंटर उत्तर भारत में टॉप पर होगा।
उन्होंने बताया कि सेंटर में साइंस से जुड़े पहलुओं को प्रदर्शित किया जाएगा।
विज ने कहा कि सेंटर छात्रों के लिए उपयोगी साबित होगा।
यहां बनने वाली सांइस गैलरी में छात्र अंतरिक्ष विज्ञान, गणित एवं अन्य रोचक जानकारियों से रू-ब-रू होंगे।
High level team ने किया visit
सोमवार को दिल्ली से एक हाईलेवल टीम ने साइट का मुआयना किया।
टीम में नेशनल काउंसिल ऑफ साइंस म्यूजियम के डायरेक्टर डी. रामा शामा भी शामिल थे।
जबकि कोलकाता से आर्किटेक्चर पारथा दास भी विशेष तौर पर पहुंचे थे।
साइट का मुआयना करने के बाद टी ने गृह मंत्री विज से भी चर्चा की।
GT road पर बन रहा है सेंटर
विज ने बताया कि सेंटर GT road पर 5 एकड़ भूमि पर 36 करोड़ रुपए की लागत से बन रहा है।
इस तीन मंजिला सेंटर में लाइव वेदर को स्क्रीन पर प्रदर्शित किया जाएगा।
वर्चुअल तरीके से भी अन्य जानकारियों को दर्शाया जाएगा।
विज ने कहा कि सेंटर को तेजी से बनाने की कोशिश की जा रही है।
उन्होंने बताया कि सेंटर के बनने से अंबाला को विशेष फायदा होगा।
उल्लेखनीय है कि अंबाला दरअसल, अनिल विज का होम टाऊन भी है।
साइंस सेंटर tourists को भी अपनी ओर आकर्षित करेगा।
हरियाणा के अलावा विभिन्न राज्यों से लोग इसे देख पाएंगे।