चंडीगढ़, 5 नवंबर। आम आदमी पार्टी (AAP) ने चन्नी सरकार पर Monsoon session को लेकर गंभीरता दिखाने की नसीहत दी है।
विपक्ष के नेता हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि चन्नी सरकार लंबित पड़े Monsoon session से पल्ला झाड़ रही है।
चीमा ने इसे भारतीय संविधान का अपमान करार दिया।
उन्होंने कहा कि यह Punjab (पंजाब) व पंजाब के लोक मुद्दों के प्रति गैर-गंभीरता और असंवेदनशीलता की हद है।
Monsoon session 15 दिन का बुलाया जाना चाहिए – चीमा
विपक्ष के नेता ने कहा कि लोगों के ज्वलंत मुद्दों के समाधान के लिए Monsoon session 15 दिन का रखा जाना चाहिए।
Leader of apposition ने Monsoon session के Live Telecast करवाए जाने की मांग भी की।
चीमा ने कहा कि जनता के कई मुद्दे हैं और सभी पर गहनता के साथ चर्चा करवाई जानी चाहिए।
क्या सरकार के पास जादू की छड़ी है – चीमा
विपक्ष के नेता चीमा ने कहा कि 8 नवंबर को केवल एक दिन का सत्र बुलाया गया है। यह नाकाफी है।
उन्होंने कहा कि केवल एक दिन में बहुत सारे ज्वलंत मुद्दों का समाधान नहीं हो सकता।
उन्होंने तंज कसा कि क्या सरकार के पास जादू की छड़ी है, जो एक दिन में मुद्दों का समाधान कर देगी।
यदि यही बात है तो बीते पौने पांच साल में हुई बर्बादी के लिए भी Congress ही जिम्मेदार है।
उन्होंने कहा कि चन्नी जब बादल सरकार के वक्त विपक्ष के नेता थे, तो लंब सत्र की मांग करते थे।
चीमा ने Channi Government द्वारा किए जा रहे फैसलों के अमल पर बड़े सवाल भी खड़े किए।
उन्होंने कहा कि हर फैसले के पीछे election stunt और ड्रामेबाजी दिखती है।
चीमा ने कहा कि प्रदेश की जनता जागरूक है और सब समझती है।
आप नेता ने कहा कि जनता जानती है कि कई घोटालों की जांच जस की तस पड़ी हैं।
उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार अपने वादे पूरे करने में विफल रही है।
उन्होंने कहा कि चन्नी जब बादल सरकार के वक्त विपक्ष के नेता (leader of apposition) थे, तो लंब सत्र की मांग करते थे।