चंडीगढ़, 12 नवंबर। Adi Badri धार्मिक स्थल को Tourist spot के रूप में develop किया जाएगा।
इसके लिए Shrine Board को योजना बनाने के निर्देश दे दिए गए हैं।
यह निर्देश हरियाणा के सीएम मनोहरलाल ने बोर्ड की बैठक के दौरान दिए।
बैठक में श्री कपाल मोचन, श्री मनसा देवी व श्री केदारनाथ से जुड़ी योजनाओं पर मंथन हुआ।
Adi Badri के लिए जगाधरी से शुरु होगी बस सर्विस
सीएम ने जगाधरी से Adi Badri तक स्थाई बस सेवा शुरु करने के निर्देश दिए।
कपाल मोचन मेले की तैयारी
सीएम ने 15 से 19 नवंबर तक आयोजित होने वाले कपाल मोचन मेले की तैयारियों में तेजी लाने को भी कहा।
उन्होंने कहा कि मेले के दौरान श्रद्वालुओं को कोई परेशानी नहीं आनी चाहिए।
बैठक में बताया गया कि इस बार मेले में करीब 8 लाख श्रद्वालुओं के शामिल होने का अनुमान है।
इस मेले में पंजाब, हरियाणा व हिमाचल से श्रद्वालु पहुंचेगे।
बैठक में बताया गया कि कार्तिक पूर्णिमा को 18 व 19 नवंबर रात के समय श्रद्वालुओं की संख्या अधिक होगी।
मेले के लिए website पर registration जरूरी
श्रद्वालुओं को मेले में आने के लिए www.yamunanagar.nic.in पर रजिस्ट्रेशन करवाना जरूरी होगा।
बैठक में बताया गया कि मेले में कंटोल रूम बनाया गया है।
कोविड-19 की परिस्थितियों के मध्येनजर मेला परिसर में हेल्थ चैकअप कांउटर बनाए जाएंगे।
दो mobile units मेला परिसर में मौजूद रहेंगी।
ये mobile van श्रद्वालुओं की टेस्टिंग एवं vaccination का काम भी करेंगी।
अगर कोई श्रद्वालु कोविड पोजिटिव पाया जाता है तो उनके लिए 100 बेड का कंटेनमेंट केन्द्र बनाया गया है।
सुरक्षा के दृष्टिगत 19 चैक पोस्ट बनाने के साथ साथ 50 CCTV camera लगाए गए हैं।
श्रद्वालुओं के लिए 12 पार्किंग की व्यवस्था की गई है।
मेले के मुख्य आकर्षण
मेले में झूलों की व्यवस्था रहेगी तथा रोजाना शाम को भजन संध्या होगी।
इस पर सीएम ने कहा कि विशेषकर दाडी जत्था द्वारा बलिदान गाथाएं भी सुनाई जाए।
इसके अलावा सभी विभागों द्वारा प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।