चंडीगढ़, 12 नवंबर। PSLSA (पंजाब राज्य कानूनी सेवाएं अथॉरिटी) अपनी एक शॉर्ट फिल्म के जरिए मुफ्त कानूनी सहायता देगा।
PSLSA द्वारा हाईकोर्ट में लगाई गई कानूनी जागरूकता प्रदर्शनी के दौरान इस शॉर्ट फिल्म को लॉन्च कर दिया गया।
इस थीम पर है PSLSA की फिल्म यह फिल्म
राज्य राज्य में राज्य की कानूनी सेवाओं द्वारा दी जा रही मुफ़्त कानूनी सहायता व सेवाओं के संकल्प पर आधारित है।
PSLSA के मेंबर -कम-ज़िला व मोहाली के सैशन जज अरुण गुप्ता ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि प्रदर्शनी “पैन इंडिया अवेयरनैस एंड आऊटरीच प्रोग्राम-आज़ादी का अमृत महोत्सव के तहत लगाई गई है।
इस फिल्म को पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट के सभी जजों ने भी देखा।
यह फिल्म हाईकोर्ट के बार रूम और प्रतीक्षा कक्षों में भी चलाई गई।
इस मौके पर हाईकोर्ट और कार्यकारी चेयरमैन माननीय जस्टिस अजय तिवाड़ी ने वीडियो कांफ्रेसिंग से जुड़े।
उन्होंने सभी न्यायिक अधिकारियों और विशेष तौर पर मुफ़्त सेवाएं देने वाले वकीलों को शुभकामनाएं दीं।