धारोवाली (गुरदासपुर), 16 नवंबर। Punjab Cabinet 18 नवंबर को पहले प्रतिनिधिमंडल के तौर पर Sri Kartarpur Sahib में नतमस्तक होगी।
यह घोषणा पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने की।
वे यहां पूर्व मंत्री व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता संतोख सिंह रंधावा की बरसी में हिस्सा लेने आए हुए थे।
उन्होंने कहा कि श्री करतारपुर कॉरिडोर फिर से खुलने के बाद पहले प्रतिनिधिमंडल के तौर कैबिनेट वहां नतमस्तक होगी।
सीएम ने श्री गुरू नानक देव जी के प्रकाश पर्व से पहले कॉरिडोर को फिर से खोलने के लिए केंद्र के फैसले का स्वागत किया।
Sri Kartarpur Sahib कॉरिडोर के लिए केंद्र से किया था आग्रह – चन्नी
CM ने कहा कि उन्होंने कॉरिडोर को फिर से खोलने का मुद्दा PM और केंद्रीय गृह मंत्री के सामने निजी तौर पर उठाया था।
उन्होंने कहा कि यह समूचे पंजाबी भाईचारे और खासतौर पर सिख भाइयों के लिए खुशी का मौका है।
सीएम ने कहा कि सरकार प्रगति की राह पर है।
राज्य में जवाबदेह और पारदर्शी प्रशासन मुहैया करवाने के लिए क्रांतिकारी बदलाव किए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि लोकहितैषी नीतियां बनाकर भलाई के लिए हर संभव यत्न किए जा रहे हैं।
मुख्यमंत्री चन्नी ने कहा कि पहले ही कई पहलकदमियां की जा चुकी हैं और अन्य पर काम चल रहा है।
स. संतोख सिंह रंधावा को श्रद्धांजलि देते हुए सीएम ने कहा कि इस महान नेता का जीवन लोगों के लिए प्रेरणा स्रोत है।
उन्होंने कहा कि सरदार संतोख सिंह रंधावा नैतिकता और नैतिक मूल्यों पर आधारित राजनीति के समर्थक थे।
उन्होंने कहा कि गर्व की बात है कि सुखजिंदर सिंह रंधावा अपने पिता की विरासत को आगे लेकर जा रहे हैं।
CM ने कहा कि रंधावा को अपने पिता से इमानदारी और वचनबद्धता के उच्च आदर्श विरासत में मिले हैं।
दूसरी ओर पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी बयान जारी कर केंद्र के फैसले का स्वागत किया है।