फिरोजपुर झिरका, 27 नवंबर। हरियाणा के CM Manohar Lal ने Mewat को करोड़ों रुपए के development projects की घोषणा (announced) की है।
उन्होंने फिरोजपुर झिरका विधानसभा क्षेत्र के मंहू चौपड़ा में आयोजित हरियाणा प्रगति रैली को संबोधित किया।
सीएम कहा कि मैं शहीद-ए-जमीं मेवात की धरती को सलाम करता हूं।
उन्होंने कहा कि बाहरी आक्रमणकारियों ने जब भी देश पर आक्रमण किया तब-तब Mewat के लोगों ने देश को सर्वोच्च रखा।
उन्होंने अपने संबोधन के दौरान वीर सपूत शहीद हसन खां मेवाती को भी याद किया।
Mewat के लिए 250 करोड़ रुपए की घोषणाएं हुईं
सीएम मनोहरलाल ने मेवात के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए लगभग ढाई सौ करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं की घोषणा की।
उन्होंने कहा कि पिछले पांच साल के कार्यकाल में सरकार ने Mewat के विकास के लिए 1300 करोड़ रुपये खर्च किए हैं।
इससे पूर्व रैली योजक नसीम अहमद ने 50 से अधिक मांगें सीएम के सामने रखीं।
सीएम ने इन सभी मांगों को पूरा करने का ऐलान किया।
इलाके के लिए ये projects मंजूर (approved)
सीएम ने मेवात इलाके के लिए कई परियोजनाएं (projects) मंजूर कीं।
इनमें नूंह में 30 करोड़ रुपये की लागत से Sports Stadium (खेल स्टेडियम) बनाने की मंजूरी दी।
नूंह खंड में फल उत्पादन (Fruit Production) के लिए ढाई करोड़ रुपये की घोषणा की।
पुन्हाना में PWD rest House, तिगांव PHC का दर्जा बढ़ाने की घोषणा भी की गई।
इसी तरह अगोन में नई PHC के लिए तीन करोड़ रुपए मंजूर किए।
Firozpur Jhirka में तिजारा रोड़ से शिवमंदिर तक Street Lights लगेगी।
तिजारा मार्ग से सिधरावट तक बाइपास की मंजूर हुई।
मंहू में दसवीं का School अपग्रेड कर उसे 12वीं तक करने की मंजूरी।
पुन्हाना में ढाई करोड़ की लागत से community Park की मंजूरी।
पुन्हाना के घीड़ा में rest House और Sports Stadium को मंजूरी देने की भी घोषणा की।
सीएम ने नूंह जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्रों का ख्याल रखते हुए उनके लिए घोषणाएं की।
उन्होंने कहा कि ग्राम दर्शन पार्टल पर मेवात की सभी 96 मांगों (96 demands) को भी पूरा किया जाएगा।