चंडीगढ़, 1 दिसंबर। Punjab के government schools में higher Education के लिए Chief Minister Scholarship Scheme लागू होगी।
Chief Minister Scholarship Scheme पर CM Charanjeet Singh Channi की अध्यक्षता में हुए cabinet में मुहर लगा दी गई।
इस स्कीम से हायर एजूकेशन के लिए गरीब छात्रों खासतौर पर General catagory के poor students की मदद मिलेगी।
इसके अलावा कुल दाखिला अनुपात (GER) में सुधार भी आएगा।
इस स्कीम से सालाना 36.05 करोड़ रुपए का वित्तीय खर्चा आऐगा।
Chief Minister Scholarship Scheme की ये हैं विशेषताएं
Punjab Cabinet से मंजूर Chief Minister Scholarship Scheme सिर्फ सरकारी स्कूलों के छात्रों पर लागू होगी।
Scholarship की राशि एकसमान होगी और University की तरफ से वसूली जा रही फीस के अनुपात के मुताबिक होगी।
यदि छात्र 60 5 से अधिक और 70 % से कम नंबर लाता है तो उसे यूनिवर्सिटी की फीस में 70 % रियायत (rebat) मिलेगी।
इसी तरह 70 % से अधिक व 80 % से कम अंक वाले छात्रों को फीस में 80 % रियायत मिलेगी।
80 % से अधिक और 90 % से कम अंक हासिल करने वाले छात्र को 90 % रियायत मिलेगी।
The student securing less than 90% marks will get 90% concession.
इसी तरह 90 % से अधिक और 100 % से कम नंबर वाले छात्र को 100 % रियायत दी जाएगी।
Scheme की ये हैं शर्तें
छात्र को स्कॉलरशिप (Scholarship) तभी मिलेगी यदि उनको कोई और स्कॉलरशिप नहीं मिलती हो।
छात्र राज्य या केंद्र सरकार की किसी scheme में कोई स्कॉलरशिप ले रहा है तो इस मामले में भी नियम रखा गया है।
यह व्यवस्था तभी लागू होगी, यदि छात्र सभी विषयों में इम्तिहान पास करता है।
यह स्कीम अंडर ग्रैजुएट और पोस्ट ग्रैजुएट कोर्सों में पढ़ रहे छात्रों पर लागू होगी।
(This scheme will be applicable to the students studying in undergraduate and post graduate courses.)