खरड़, 2 दिसंबर। अकाली नेता Bikram Majithia भी अगर BJP में चले जाएं तो यह कोई हैरानी वाली बात नहीं होगी।
यह टिप्पणी पंजाब के परिवहन मंत्री Amarinder Singh Raja Warring ने खरड़ में पत्रकारों से कही।
उनसे अकाली नेता Manjinder Singh Sirsa के बीजेपी में शामिल होने पर टिप्पणी मांगी गई थी।
उन्होंने कहा कि सिरसा के बीजेपी में जाने से साफ है कि अकालियों व बीजेपी में साठगांठ है।
Majithia व AAP पर हमलावर हुए वडिंग
वड़िंग ने अकालियों पर निशाना साधते हुए कहा कि कल Majithia के भी बीजेपी में जाने की बात आ सकती है।
Sirsa (सिरसा) की expulsion पर Akali की तरफ से अब झूठे आंसू बहाना शर्मनाक है, जिससे पंजाब के लोग भलीभांत अवगत हैं।
वडिंग ने मुख्य विपक्षी आम आदमी पार्टी (AAP) पर भी निशाने साधे।
उन्होंने कहा कि विपक्ष बुरी तरह बौखलाया हुआ है।
विपक्ष को चुनावों में हार अभी से दिखाई देने लगी है।
Manish Sisodia जैसे नेता स्कूल में टायलट का निरीक्षण करने जैसे दिखावे करने के लिए मजबूर हो गए हैं।
वड़िंग ने कहा, ‘शिरोमणि अकाली दल विभाजित हो गया है।
उन्होंने यह भी जोड़ा कि आप देखोगे कि वह भी पंजाब में केजरीवाल के झाड़ू की तरह बिखर जाएगा।’
वडिंग ने दावा किया कि कांग्रेस दोबारा सत्ता में आएगी।
उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया CM Channi के दो महीनें में किए काम का ज़िक्र कर रही है।
सभी विरोधी पार्टियां चिंतित हैं। उनके पास कांग्रेस के खिलाफ कोई मुद्दा नहीं रह गया है।
उन्होंने कहा कि सीएम ने टैक्स अपराधियों को काबू करने की छूट दी है।
मंत्री ने कहा कि उनका उद्देश्य विभाग के रोजाना राजस्व को 1.05 करोड़ से बढ़ा कर 1.50 करोड़ करना है।
वड़िंग ने कहा कि विभाग ने बादलों की 70 बसों समेत 400 बसों को ज़ब्त किया है।
उन्होंने कहा नियमों का उल्लंघन करने वालों को किसी भी कीमत पर बख़्शा नहीं जाएगा।