लुधियाना, 16 दिसंबर। लुधियाना (Ludhiana) के दुर्गा माता मंदिर कमेटी को सुपर स्पेशलिटी अस्पताल (Super Specialty Hospital) बनाने के लिए जमीन मिलेगी।
(The Durga Mata Mandir Committee of Ludhiana will get land to build a Super Specialty Hospital.)
यह घोषणा (Announcement) पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Punjab CM Charanjit Singh Channi) ने की।
वे पवित्र दुर्गा माता मंदिर में माथा टेकने आए हुए थे।
सीएम ने कहा कि कमेटी को Super Specialty Hospital बनाने के लिए वैकल्पिक तौर पर land allot की जाएगी।
मंदिर के बराबर में दी जाएगी Super Specialty Hospital के लिए जमीन
(Land for Super Specialty Hospital will be given at par with the temple)
सीएम ने कहा कि मंदिर की कमेटी मंदिर की जगह पर ही लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं देने का पुनीत काम कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि सरकार मंदिर की मौजूदा जगह के बराबर 11 कनाल जगह अलॉट करेगी।
(The government will allot 11 kanal space equal to the existing space of the temple.)
सीएम ने मंदिर के पास के पुलिस स्टेशन को नई जगह पर शिफ्ट करके जगह मंदिर को अलॉट करने का ऐलान किया।
उन्होंने पंजाब के लोगों की सेवा करने की जिम्मेदारी मिलने पर माता रानी का धन्यवाद किया।
चन्नी ने कहा कि इस पवित्र स्थान के दर्शन करना उनके लिए बड़ा सौभाग्यशाली है।
इस जगह पर लाखों लोगों को प्रेरणा मिलती है और जो एक सकारात्मकता का स्रोत भी है।
सीएम ने कहा कि वे शांति व विकास की अरदास करने के लिए यहां आए हैं।
चन्नी ने कहा कि परमात्मा की कृपा से वे लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए कोई कसर बाकी नहीं छोड़ रहे।
उन्होंने कहा कि सरकार लगातार लोक-हितैषी कदम उठा रही है।
मंदिर की प्रबंधक कमेटी के प्रधान पुरुषोत्तम मित्तल ने मुख्यमंत्री को माता रानी का दुपट्टा देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा, मंत्रीभारत भूषण आशू भी मौजूद थे।