चंडीगढ़, 30 दिसंबर। पंजाब विधानसभा चुनाव से ठीक पहले एक बड़ी कार्रवाई में alcohol smuggling करने वाले गिरोह का पर्दाफाश हो गया है।
ये गिरोह पड़ोसी राज्यों चंडीगढ़ व हरियाणा से शराब की गैर-कानूनी तस्करी में लिप्त पाया गया।
पंजाब एक्साइज के ज्वाइंट कमिश्नर नरेश दुबे ने बताया कि एक ट्रक नं. पीबी 30 के 2561 को रूपनगर के मोरिंडा में काबू किया गया।
ट्रक में 250 पेटियां (3000 बोतलें) 999 मार्का की नाजायज शराब मिली।
ये चंडीगढ़ में बेची जानी थी।
आरोपी इस खेप पर कोई डॉक्यूमेंट पेश नहीं कर सके।
इस मामले में दो आरोपियों मनप्रीत सिंह (मोगा) और प्रेम सिंह (मोगा) को मौके पर ही काबू कर लिया गया है।
आरोपियों ने कूबल किया है कि उन्होंने चंडीगढ़ से पंजाब में कई बार शराब की तस्करी की है।
आरोपियों ने खुलासा किया कि वे शराब की सप्लाई मोगा में संगठित बूटलैगर नैटवर्क को करते थे।
alcohol smuggling करने वाले गिरोह ने चंडीगढ़ के एक ठेके से उठाई थी शराब
शराब की खेप चंडीगढ़ के एक ठेके से लाई गई थी और मोगा ले जाई जा रही थी।
आरोपियों के खिलाफ थाना मोरिंडा में मामला दर्ज किया गया है।
एक्साइज कमिश्नर रजत अग्रवाल ने कहा कि विभाग राज्य में होने वाले चुनावों के मद्देनजर चौकस है।
विभाग ने प्रदेश में चुनाव के दौरान गैर कानूनी शराब तस्करी (alcohol smuggling) पर नकेल कसने के लिए ठोस तैयारी की है।
उन्होंने कहा कि कोई भी शराब तस्करी करता पाया गया तो कड़ी कार्रवाई होगी।
उन्होंने बताया कि शराब के मुख्य सप्लायरों का पता लगाने के लिए संपर्कों की पड़ताल की जा रही है।
जांच के दौरान यदि कोई शराब ठेकेदार इस रैकेट में शामिल पाया गया तो उसके खिलाफ एक्शन होगा।
उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव से पहले विभाग की तरफ से राज्य के सभी जिलों में चौकसी बढ़ा दी गई है।
अंतरराज्यीय सरहदों और तस्करी वाले क्षेत्रों में विशेष गश्त और नाकाबंदी की जा रही है।
आबकारी और कर विभाग ने शिकायतें दर्ज करवाने के लिए पहले ही टोल फ्री नंबर 98759-61126 एक्टिवेट कर दिया है।