शिमला, 11 जनवरी। Himachal Pradesh के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने IGMC (इंदिरा गांधी राजकीय आयुर्विज्ञान महाविद्यालय) Shimla के नए OPD भवन का लोकार्पण किया।
इस भवन को बनाने पर 103.18 करोड़ रुपए खर्च आया है।
इसमें से 73 करोड़ रुपए सरकार की तरफ से दी गई है।
उन्होंने कहा कि हालांकि यह भवन 46 करोड़ रुपए में बनना था।
लेकिन, सरकार ने भविष्य की जरूरतों को देखते हुए बड़ी बिल्डिंग बनवाई है।
इस लिए इसके बजट को संशोधित कर 103 करोड़ रुपए किया गया था।
IGMC को अपग्रेड करने के लिए उठाए जा रहे हैं कदम
उन्होंने कहा कि यहां पर ट्राॅमा सेंटर बनाने पर 40 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं।
इसका काम इसी साल जून तक पूरा कर लिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि IGMC प्रदेश का एक प्रमुख आयुर्विज्ञान महाविद्यालय व अस्पताल है।
उन्होंने कहा कि रोगियों (patients) की भारी संख्या को देखते हुए संस्थान पर ज्यादा काम करने की जरूरत महसूस की गई।
सीएम ने कहा कि इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए नया OPD Block दूरगामी भूमिका निभाएगा।
सीएम ने इस दौरान कोरोना से जंग के मामले में डॉक्टरों की भूमिका की प्रशंसा की।
उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस का नया वैरिएंट भी सभी के लिए चिंता का विषय है।
सीएम ने बताया कि IGMC के करीब स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत पार्किंग बनाई जा रही है।
उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि एम्स बिलासपुर इसी वर्ष जून माह में राष्ट्र को समर्पित कर दिया जाएगा।
स्वास्थ्य मंत्री डाॅ. राजीव सैजल ने कहा कि आज राज्य में 7 चिकित्सा महाविद्यालय हैं।
जिनमें से 6 चिकित्सा महाविद्यालय सरकारी क्षेत्र में हैं।