चंडीगढ़, 7 फरवरी। CRPF के DG कुलदीप सिंह ने आज पंजाब विधानसभा चुनावों के सिलसिले में चंडीगढ़ में एक अहम बैठक की।
(CRPF DG Kuldeep Singh held an important meeting in Chandigarh today in connection with the Punjab Assembly elections.)
बैठक के दौरान पंजाब में चुनावों के दौरान सुरक्षा व शांतिपूर्ण मतदान के मुद्दे पर लंबा मंथन हुआ।
CRPF के DG कुलदीप सिंह ने बताया कि बैठक का मुख्य एजेंडा सुरक्षित, शांतिपूर्ण और अप्रिय घटना मुक्त चुनाव सुनिश्चित करना था।
बैठक में दलजीत सिंह चौधरी, विशेष महानिदेशक, जम्मू एवं कश्मीर जोन, नलिन प्रभात, आईजी (परिचालन) महानिदेशालय ने हिस्सा लिया।
इसके अलावा मूलचंद पंवार, आईजी पश्चिमोत्तर सेक्टर, सह-राज्य बल समन्वयक, पंजाब, चण्डीगढ़ भी शामिल हुए।
पंजाब पुलिस के ईश्वर सिंह, अपर महानिदेशक सर्तकता ब्यूरो, डॉ. नरेश कुमार अरोड़ा, एडीजीपी भी बैठक में शामिल हुए।
इसके अलावा BSF, ITBP, सीआरपीएफ, CRPF के सीनियर अधिकारी भी मौजूद रहे।
इससे पहले डीजी कुलदीप सिंह ने पंजाब राजभवन में राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित से भी मुलाकात की।
उल्लेखनीय है कि पंजाब में 20 फरवरी को विधानसभा चुनाव होने हैं।
राज्य में विधानसभा चुनाव एक चरण में होंगे।
प्रदेश में 117 विधानसभा सीटें हैं और कई सीटों पर कांटे की टक्कर है।
इस सूरत में शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न करवाना एक बड़ी जिम्मेदारी का विषय है।