चंडीगढ़, 23 मई। कोविड वैक्सीन बनाने वाली कंपनी ‘Moderna’ ने पंजाब सरकार को सीधे टीके भेजने से मांग को ठुकरा दिया है।
कंपनी ने इस बारे में तर्क दिया है कि वो सिर्फ केंद्र सरकार के साथ ही समझौता कर सकते हैं।
यह खुलासा पंजाब में वैक्सीनेशन के स्टेट नोडल अधिकारी और सीनियर विकास गर्ग ने किया।
उन्होंने बताया कि CM ने सभी स्रोतों से वैक्टीसीन की खरीद के लिए संभावनाएं तलाश करने के निर्देश दिए थे।
इसके बाद वैक्सीन बनाने वाली कंपनियों से डायरेक्ट पर्चेस के लिए कॉन्टैक्ट किया गया।
सम्पर्क कई कम्पनीज के साथ किया गया परन्तु अभी तक सिर्फ Moderna ने ही जवाब भेजा है।
उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार पिछले 3 दिनों में पहले और दूसरे चरण के लिए वैक्सीनेशन बंद करने के लिए मजबूर थी।
राज्य में टीकों की कमी को पूरा करने के लिए और टीके खरीदने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा।
केंद्र सरकार द्वारा अब तक टीकों की 44 लाख से कम खुराकें मिलीं हैं।
गर्ग ने बताया कि तीसरे चरण के लिए की गई अलाॅटमेंट के अनुसार राज्य सिर्फ 4.2 लाख की खुराक ही खरीद पाई है।
कल प्राप्त की गई 66,000 खुराकें भी शामिल हैं।
उन्होंने आगे बताया कि कुल 3.65 लाख टीकों का प्रयोग पहले ही किया जा चुका है।
अब तक सिर्फ 64000 ही प्रयोग के लिए बचे हैं।