चंडीगढ़, 23 फरवरी। हरियाणा सरकार ने Israna Model Colony के लिए भूमि अधिग्रहण पर मुहर लगा दी है।
(Haryana government has approved land acquisition for Israna Model Colony.)
इसराना Panipat district में हैं और इसे ‘जननायक ताऊ देवीलाल मॉडल कॉलोनी’ नाम दिया गया है।
इसराना में मॉडल कॉलोनी के लिए HAREDA जमीन खरीदेगा।
जमीन registry के बाद विभाग इस कॉलोनी को सरकारी नक्शे के मुताबिक विकसित कर plot allotment की प्रक्त्रिया शुरू करेगा।
Israna Model Colony को लेकर काफी संजीदा है दुष्यंत
इस इसराना मॉडल कॉलोनी को लेकर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला (Deputy CM Dushyant Chautala) काफी संजीदा हैं।
आज उन्होंने पंचायत विभाग, हरेडा व पानीपत जिला उपायुक्त के साथ इस सिलसिले में बैठक की।
इसी बैठक में Israna Model Colony के लिए जमीन अधिग्रहण करने पर मुहर लगाई गई।
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि गांवों में शहरों जैसी सुविधाएं हो। इस सपने को साकार करने में सरकार जुटी हुई है।
उन्होंने कहा कि इसराना पहला गांव होगा, जहां करीब 48 एकड़ में ग्रामीण सेक्टर डेवलप किए जाएंगे।
(He said that Israna would be the first village where rural sector would be developed in about 48 acres.)
यहां कम्युनिटी सेंटर, स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स, प्राइमरी स्कूल, पार्क, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स आदि सुविधाएं होंगी।
इस मॉडल कॉलोनी में लोगों को उचित दाम पर 200 से 500 गज तक के प्लाट मिलेंगे।
(In Model Colony, people will get plots ranging from 200 to 500 yards at reasonable prices.)
इसमें 60 % हिस्सेदारी मूल इसराना वासियों की रहेगी और 40 % हिस्सेदारी सबके लिए ओपन होगी।
उन्होंने कहा कि इसी तर्ज पर प्रदेश में अन्य जगहों पर भी इसी पैटर्न पर कॉलोनी बनाने की संभावाएं तलाशी जाएंगी।
(Possibilities of setting up colonies on the same pattern will be explored at other places in the state as well.)
इस अवसर पर पंचायत विभाग के एसीएस अमित झा मौजूद थे।
महानिदेशक आरसी बिढान, प्रशासक डॉ. राजकुमार नरवाल ने भी बैठक में हिस्सा लिया।