नारायणगढ़, 5 मार्च। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आज Chiefminister Shatoudyami Sarathi Yojana शुरू करने की घोषणा की।
वे मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना मेले का निरीक्षण करने के बाद लोगों को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने Chiefminister Shatoudyami Sarathi Yojana पर विस्तार से जानकारी दी।
Chiefminister Shatoudyami Sarathi Yojana – इस तरह काम करेगी योजना
इसके तहत समाज के पांच अनुभवी व्यक्तियों को हर सौ परिवारों के ऊपर सारथी लगाया जाएगा।
ये व्यक्ति इन परिवारों के लिये सारथी बनकर उन्हें आगे बढ़ाने का काम करेंगे।
सारथी यह देखरेख भी करेंगे कि यह परिवार काम कर रहे हैं या नहीं।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने 15 लाभार्थियों को स्वरोजगार से संबंधित बैंक के स्वीकृति पत्र व चैक भी वितरित किए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार चाहती है कि विभिन्न कामों में अनुभव रखने वाले लोग आगे आएं।
ये लोग कारपेंटर, सुनार आदि हो सकते हैं जो लोगों को ट्रेनिंग देते हुए उन्हें आत्मनिर्भर बनाएं।
ऐसा करने पर सरकार उन्हें प्रमाण पत्र और पैसा भी देगी।
उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत गरीबों को केवल लोन देने से काम नहीं चलेगा।
उस लोन का फायदा भी लोगों को होना चाहिए।
समाज के लोगों को आगे आकर समाज उत्थान में काम करना चाहिए।
इस योजना के तहत 15 लाख परिवारों को 1 लाख 80 हजार की वार्षिक आमदनी से आगे बढ़ाने के लिए काम किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने मेले में विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गए स्टालों का अवलोकन भी किया।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना मेले का मकसद गरीब परिवारों को सुखी करने का है।
उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत अभी तक 175 जगहों पर मेले लगे हैं जिनमें 90 हजार लोग आए थे।
दूसरे चरण में ये मेले 17 मार्च तक चलेंगे और इन मेलों के 10 चरण होंगे।
मेलों के दौरान दुकान,कृषि, पशुपालन व अन्य कामों के लिए लोन दिए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि सरकार चाहती है कि समाज में कोई गरीब ना रहे।