चंडीगढ़, 24 मई। Corona से Discharged Patients को जरूरतों पड़ने पर उनके घरों में ही Oxygen Concentrators पहुंचा दिए जाएंगे।
(Patients discharged from Corona will be delivered to Oxygen Concentrators at their homes if needed.)
ये फैसेलिटी उन Discharged Patients को मिलेगी जिन्हें कुछ दिनों के लिए Oxygen की जरूरत महसूस हो रही है।
ये सुविधा पंजाब सरकार देगी।
इस बारे में स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने बताया कि ये सुविधा Home Isolation में रह रहे मरीजों को नहीं मिलेगी।
ऐसे मरीज, ऑक्सीजन सपोर्ट की जरूरत है, को अस्पताल पहुंचना चाहिए।
उन्होने साफ किया कि कोविड से स्वस्थ हुए मरीजों को डाक्टर/अस्पताल की सलाह पर ही घर में आक्सीजन के इस्तेमाल की इजाजत दी जाएगी।
ऐसे मरीजों की निगरानी और देखभाल की जिम्मेदारी इलाज करने वाले डाक्टर/अस्पताल की होगी।
ऐसे मरीजों को मरीज या उसकी देखरेख करने वाले व्यक्ति से सेल्फ डिक्लेरेशन के बाद 5 लीटर प्रति मिनट के कैपेसिटी वाला Oxygen Concentrator जारी किया जाएगा।
आक्सीजन कन्संट्रेटर ज्यादा से ज्यादा 4 हफ्तों के लिए जारी किया जाएगा और इसलिए वापसी योग्य सिक्युरिटी डिपाजिट लिया जाएगा।
मंत्री के अनुसार आक्सीजन बैंकों की निगरानी और कामकाज के लिए सभी डिप्टी कमिशनर एक नोडल अधिकारी नियुक्त करेंगे जो हर रोज डिप्टी कमिशनर और पंजाब हैल्थ सिस्टमज कोरर्पोशन को रिपोर्ट करेंगे।