चंडीगढ़, 18 जुलाई। हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि राज्य सरकार Rohtak में करीब 500 एकड़ में ‘फुटवियर-लैदर’ क्लस्टर बनाएगी।
सरकार को उम्मीद है कि इस प्रोजेक्ट से राज्य के अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे।
Rohtak city के आस-पास के आईटीआई संस्थानों के विद्यार्थियों को फुटवियर इंडस्ट्री से जोडक़र ट्रेनिंग भी दी जाएगी ताकि लैदर इंडस्ट्री के उद्योगपतियों को स्थानीय स्तर पर ही कुशल युवा मिल सकें।
उद्योग एवं वाणिज्य विभाग का प्रभार संभाल रहे दुष्यंत चौटाला यहां एमएसएमई के अधिकारियों व फुटवियर इंडस्ट्री एसोसिएशन के पदाधिकारियों की संयुक्त बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
चौटाला ने फुटवियर इंडस्ट्री एसोसिएशन के पदाधिकारियों को बताया कि राज्य सरकार प्रदेश में उद्योगपतियों को काफी सहूलियत दे रही है।
उन्होंने बताया कि Rohtak में राज्य सरकार करीब 500 एकड़ क्षेत्र में ‘फुटवियर-लैदर’ क्लस्टर बनाएगी जिसमें उद्योगपतियों को हर प्रकार से मदद की जाएगी।
उन्होंने कहा कि करीब दो दर्जन उद्योगों के चालू होते ही वहां पर एक साल में कॉमन सर्विस सेंटर बना दिया जाएगा,जिससे उद्योगपतियों को अपने कार्य में आसानी हो सके।
उपमुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य में ‘लैदर-इंडस्ट्री’ के उद्योगपतियों की मदद के लिए लेदर से संबंधित एक सेंटर-ऑफ-एक्सीलेंस भी बनाया जाएगा।
एसोसिएशन के पदाधिकारियों की डिमांड पर चौटाला ने ‘फुटवियर-लैदर’ क्लस्टर के पास ही लेबर-हॉस्टल बनाने का आश्वासन दिया।
डिप्टी सीएम श्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में राज्य में उद्योग लगाने के लिए निवेशक आगे आ रहे हैं।
उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार की उद्योगों को अनुकूल पारिस्थितिकी तंत्र प्रदान करने की प्रतिबद्धता के कारण ही हरियाणा की ईज ऑफ डूइंग बिजनेस, ईज ऑफ लॉजिस्टिक्स और एक्सपोर्ट रेडीनेस में उत्कृष्ट रैंकिंग आई है।
इसके अतिरिक्त, निर्यात तैयारी सूचकांक (भूमि बंद श्रेणी)-2021 में राज्य को पहला तथा ‘लॉजिस्टिक्स इज एक्रोस डिफरेंट स्टेटस सर्वे’-2021 में दूसरा स्थान मिला है।