चंडीगढ़, 25 मई। हरियाणा में लॉकडाऊन के चार महीने की electricity security को एक साल के लिए डेफर कर दिया गया है।
(Electricity security for four months of lockdown in Haryana has been deferred for one year.)
सरकार ने यह भी फैसला लिया है कि जब तक कोरोनाकाल यानि लॉकडाउन रहेगा, तब तक बिजली पर कोई सरचार्ज भी नहीं लिया जाएगा।
यह खुलासा प्रदेश के बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने यहां एक कार्यक्रम के दौरान किया।
(This was disclosed by the State Power Minister Ranjit Singh during a program here.)
उन्होंने गांवों को 24 घंटे बिजली के लिए सिस्टम को दुरुस्त करने के लिए उठाए जा रहे कदमों की जानकारी भी दी।
(He also informed the villages about the steps being taken to fix the system for 24 hours electricity.)

मंत्री ने बताया कि बिजली चोरी को रोकने के लिए पिछले दिनों 236 टीमें बनाकर उद्योगों, गेस्ट हाउस, रिजॉर्ट,
मॉल और ईट-भट्ठों में छापामारी की, जिसके तहत 2600 बिजली के मामले दर्ज किए गए और
इसकी वजह से एक महीने में ही बिजली का राजस्व 536 करोड़ रुपए अधिक आया।
उन्होंने बताया कि मकानों के ऊपर से और स्कूलों के ऊपर से जा रहे बिजली के तारों को भी
हटाने का काम चल रहा है और अगस्त तक इन तारों को हटा दिया जाएगा।