चंडीगढ़, 4 अगस्त। पंजाब की आप सरकार ने लोगों के साथ किये वायदे को पूरा करते हुए domestic electricity consumers के 31 दिसंबर, 2021 तक के बकाया खड़े बिजली बिल माफ कर दिए हैं।
इस बाबत पंजाब स्टेट पावर कोरपोरेशन लिमटिड ( पी. एस. पी. सी. एल.) द्वारा नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।
डिफलटर घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को राहत देने संबंधी बताते हुये पंजाब के बिजली मंत्री हरभजन सिंह ई. टी. ओ. ने बताया कि सभी domestic electricity consumers, जिनकी तरफ से 30 जून, 2022 तक, 31 दिसंबर, 2021 तक के बकाया खड़े बिजली बिलों की अदायगी नहीं की गई है, के बिल माफ कर दिए गए हैं।
मंत्री ने कहा कि जो बिजली कनैक्शन काटे गए हैं और जिनको बहाल करना संभव नहीं है, आवेदक की विनती पर पी. एस. पी. सी. एल. द्वारा दोबारा जोड़ दिए जाएंगे।
उन्होंने यह भी बताया कि नये घरेलू बिजली कनैक्शन के लिए जो खर्चे बिजली उपभोक्ताओं द्वारा अदा किये जाने हैं, की अदायगी भी पंजाब सरकार की तरफ से पी. एस. पी. सी. एल. को की जायेगी।
अन्य सभी उपभोक्ता जैसे सरकारी अस्पताल/सरकारी डिसपैंसरियां, धार्मिक संस्थाएं, सरकारी खेल संस्थाएं, सैनिक रैस्ट हाऊस, सरकारी सहायता प्राप्त शैक्षिक संस्थाएं और अटैचड होस्टल आदि इस माफी स्कीम के घेरे में नहीं आऐंगे।
मंत्री ने बताया कि पंजाब सरकार पहले ही राज्य के सभी योग्य निवासियों को 300 यूनिट प्रति महीना मुफ़्त बिजली दे रही है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार किये सभी चुनावी वायदे पूरे करेगी और जन हित में काम करती रहेगी।