चंडीगढ़, 25 मई। कोरोना सक्रमंण की चुनौती से निपटने के लिए लगाए गए तीन हफ्ते के लॉक डाऊन से शराब ठेके पूरी तरह बंद हैं लेकिन, ठेकों के बंद होने के चलते अवैध Sharab taskaron सक्रिय हो गए हैं।
पुलिस ने लॉक डाऊन में Sharab taskaron पर न केवल शिकंजा कसा बल्कि 23 मुकदमे दर्ज कर 25 को गिरफ्तार भी किया।
उनके कब्जे से 3516 अवैध अग्रेंजी तथा एक हजार देशी शराब की बोतले बरामद कीं।
दादरी SP विनोद कुमार ने बताया की आमजन को लॉक डाऊन की पालना करने के लिए जागरूक किया जा रहा है।
इसके साथ ही पुलिस की और से जनता को कोरोना से बचाने के लिए मास्क व सैनिटाइजर बाटें जा रहे हैं।
उन्हे प्रेरित किया जा रहा है कि कोरोना बीमारी को हराने के लिए अपने घंरो मे सुरक्षित रहें।
उन्होंने बताया कि जिले में आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत 54 मुकदमे दर्ज किए गए हैं।
70 लोगो को गिरफ्तार किया गया है।
मई में 1244 बिना मास्क के 1001 वाहनों के चालान किए गए हैं।
पुलिस अधीक्षक ने कहा की लॉक डाऊन मे उल्लघना करने वालो को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
उन्होंने बताया कि लोगों की आवाजाही को रोकने के लिए जिले भर मे 17 स्थाई व 11 अस्थाई नाके लगाए गए हैं।
जिले मे 49 पैट्रोलिंग पार्टी व 11 राइडर लगातार गश्त कर रहे हैं। तीन स्कूटी महिलाकर्मी भी लगी हुई हैं।
जिले मे 650 पुलिस कर्मचारी अपनी ड्यूटी दे रहे हैं।
वही पुलिस अधीक्षक भी दिन मे रात मे लगातार सादी वर्दी मे चैकिंग करते हैं और पुलिस कर्मचारियों का मनोबल बढाते रहते हैं।