चंडीगढ, मई 27। हरियाणा के asif murder case में दो और आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं। मामले में अबतक 9 लोग पकड़े जा चुके हैं।
(Two more accused have been arrested in Haryana’s asif murder case. So far 9 people have been arrested in the case.)
आसिफ हत्याकांड नूंह के गांव खेड़ा खलीलपुर से जुड़ा है। मामले की छानबीन कर रही हरियाणा पुलिस के अनुसार पकड़े गए आरोपियों की पहचान खेडा खलीलपुर के कुलदीप उर्फ कुल्ली व रोहित के रूप में हुई है। इन लोगों को गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया है।
उल्लेखनीय है कि 16 मई को आपसी रंजिश के कारण नूहं में मारपीट व अपहरण करके आसिफ की हत्या का मामला सामने आया था।
मृतक का शव गांव नंगली सोहना के नजदीक से मिला था।
पुलिस अधीक्षक नूंह ने मामले की गंभीरता को देखते हुये एक टीम गठित की थी।
खुफिया और अन्य जानकारी के आधार पर हत्या में संलिप्त सात आरोपी राजू निवासी खेडली दौसा, अनूप, महेन्द्र, ललित, गुलशन निवासीगण खेडा खलीलपुर, संदीप निवासी उदाका व अंकित निवासी भवाना जिला पलवल को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।
asif murder case में वांछित अन्य आरोपी पटवारी, अडवानी, कुलदीप व काला की गिरफ्तारी पर पुलिस द्वारा 25-25 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया गया है और जल्द ही ये सभी सलाखों में होंगे।