पानीपत, 27 मई। रोहतक संसदीय क्षेत्र से MP Deepender Hooda ने पानीपत में गांवों की हर सीएचसी के लिए अपनी ओर से 10 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भिजवाए और भरोसा दिया कि अगर और भी जरूरत पड़ी तो तत्काल उन्हें उपलब्ध कराएंगे।
MP Deepender Hooda के निर्देश पर पानीपत जिले में ददलाना, बापौली, इसराना, मतलौडा, अहर सीएचसी में ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर पहुंचाए गए।
हर सीएचसी को कम से कम 2 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर वितरित किए गए हैं। ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर बांटने का काम आगे जारी रखते हुए पूरे प्रदेश में इनका वितरण कराया जा रहा है।
पानीपत के ग्रामीण क्षेत्र में इन्हें विधायक धर्म सिंह छोक्कर, विधायक बलबीर बाल्मीकि, हरियाणा युवा कांग्रेस के प्रधान सचिन कुंडू, बुल्ले शाह, करण सिंह कादयान, पूर्व मेयर सुरेश वर्मा, ख़ुशी राम जागलान, तेजबीर जागलान, महाबीर डिडवाली आदि ने स्वास्थ्य अधिकारियों को सौंपा।
MP Deepender Hooda पूरे हरियाणा के गांवों व छोटे कस्बों की सीएचसी में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर पहुंचाने की मुहिम में लगे हैं।
उन्होंने प्रदेश के स्वास्थ्य सचिव और विभिन्न जिलों के मुख्य चिकित्सा अधिकारियों से बात करके ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की आवश्यकता की जानकारी ली।
स्वास्थ्य अधिकारियों ने हर जिले के हिसाब से ग्रामीण और छोटे कस्बों की CHC के लिये प्रदेश में कुल 85 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की जरूरत बताई, जिस पर MP Deepender Hooda ने तुरंत इन्हें मंगवाकर बंटवाने का काम शुरू करा दिया।
ये ऑक्सीजन कंसंट्रेटर ग्रामीण इलाकों के लिये कोरोना की दूसरी और तीसरी लहर का मुकाबला करने में सहायक होंगे।
उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण ने गाँव-गाँव तक अपनी पहुँच बना ली है ऐसे में जरूरी है कि गाँवों और छोटे कस्बों में मौजूद स्वास्थ्य केन्द्रों पर ऑक्सीजन की उपलब्धता हो और आपात स्थिति में कोरोना रोगी की जान पर कोई खतरा न हो।
उन्होंने कहा कि हमारे पास संसाधन सीमित होने के बावजूद पूरी कोशिश है कि ग्रामीण इलाकों में कोरोना रोगियों को राहत मिल सके।