विधानसभा सत्र देखने आए दसवीं व बारहवीं की परीक्षा में अव्वल रहे विद्यार्थियों का हरजोत सिंह बैंस ने किया हार्दिक स्वागत
चंडीगढ़, 20 जून :
पंजाब राज्य के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने एक अनूठी पहल करते हुए प्रत्येक जिले के 5-5 सरकारी स्कूलों के दसवीं और बारहवीं की परीक्षा में टॉप करने वाले विद्यार्थियों का पंजाब विधानसभा के विशेष सत्र को देखने आने पर विशेष स्वागत किया।
स. बैंस ने विधानसभा का सत्र देखने पहुंचे विद्यार्थियों का विधानसभा के बाहर पहुंचकर जोरदार स्वागत किया।
स. बैंस ने कहा कि बोर्ड परीक्षाओं के जिलेवार टॉपर राज्य के सरकारी स्कूलों के लिए एक बड़ी संपत्ति हैं और उन्हें भविष्य में बड़ी ऊंचाइयों को हासिल करना है। यह कार्यक्रम इन छात्रों को उच्च लक्ष्यों को प्राप्त करने के अवसर प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया है।
उल्लेखनीय है कि शिक्षा मंत्री की पहल से राज्य के कुल 230 विद्यार्थियों को विधानसभा की पूरी कार्यप्रणाली से अवगत कराया गया।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बोर्ड परीक्षा के दौरान प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त करने वालों को 51000 रुपये की पुरस्कार राशि भी पहली बार प्रदान की। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार का मुख्य एजेंडा स्कूली शिक्षा में सुधार करना है।