कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने गांव बडरूखां के विकास के लिए सरकार की ओर से एक करोड़ रुपये देने की घोषणा की
चंडीगढ़ /बडरूखां, 29 जून:
शेर-ए-पंजाब महाराजा रणजीत सिंह की 184वीं पुण्य तिथि के अवसर पर, मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार ने महाराजा रणजीत सिंह के नानका गांव बडरूखां में एक राज्य स्तरीय जयंती समारोह का आयोजन किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने हाल ही में पंजाब सरकार द्वारा बडरूखां में स्थापित की गई महाराजा रणजीत सिंह जी की प्रतिमा पर फूलमालाएं चढ़ाकर श्रद्धा के फूल अर्पित किए। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री ने कहा कि महाराजा रणजीत सिंह के पदचिन्ह बहुत गहरे, मजबूत और पवित्र हैं जिसका अंदाजा उनके शासन करने के तरीके से लगाया जा सकता है और मान सरकार हर अवसर पर उनका सम्मान करती है।
आज अनाज मंडी बडरूखां में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम के दौरान लोगों की एक बड़ी सभा को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने कहा कि महाराजा रणजीत सिंह जी ने साहसिक तरीके से सिख राज्य की स्थापना की थी जिसके बाद वह न केवल सिखों के महाराजा बने बल्कि उनकी धर्मनिरपेक्ष सोच के कारण सभी संप्रदायों के लोगों ने उन्हें अपना महाराजा बनाया। उन्होंने कहा कि आज मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार
महाराजा रणजीत सिंह द्वारा सभी को एक समान मानने और बिना किसी भेदभाव के सभी को अधिकार और न्याय देने और सर्वांगीण विकास के सिद्धांतों पर दिन-रात एक कर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि मान सरकार और उनके अधिकारी स्वयं गांवों में पहुंचकर लोगों का काम कर रहे हैं ताकि पिछली सरकारों के कार्यकाल में चलती रही लोगों को परेशान करने की रवायत को पूरी तरह से रोका जा सके। उन्होंने कहा कि इसके साथ-साथ मान सरकार समाज की कुरीतियों को दूर कर पंजाब को महाराजा रणजीत सिंह का रंगला पंजाब बनाने की दिशा में लगातार प्रयास कर रही है।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि रिश्वतखोरी पर लगाम कसने के लिए मान सरकार ने पिछले करीब पंद्रह महीनों के दौरान 300 से ज्यादा गिरफ्तारियां की हैं। उन्होंने कहा कि मान सरकार स्वास्थ्य एवं शिक्षा के क्षेत्र में लगातार क्रांतिकारी सुधार ला रही है। उन्होंने कहा कि इसी तर्ज पर सुनाम विधानसभा क्षेत्र में भी व्यापक विकास सुनिश्चित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सुनाम विधानसभा क्षेत्र में 68 करोड़ रुपये की लागत से नहरी पानी की परियोजनाएं चल रही हैं और सरकार की इस शानदार पहल से किसानों को बड़ी राहत महसूस हुई है, क्योंकि करीब तीन-चार दशक बाद खेतों तक नहरी पानी पहुंचा है।
कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने कहा कि मान सरकार द्वारा गांव बडरूखां में करोड़ों की लागत से विकास कार्य पहले से ही प्रगति पर हैं, जिनमें 10 लाख रुपये की लागत से यादगारी गेट, 30 लाख रुपये की लागत से लाइब्रेरी, 28 लाख रुपये की लागत से बनने वाला हेल्थ एंड वेलनेस केंद्र शामिल हैं। इस के इलावा 2 करोड़ 67 लाख रूपये की लागत से कराये जा रहे नहरी पानी के कार्यों सहित लगभग 4 करोड़ रूपये के विकास कार्य करवाये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि एक करोड़ रुपये की लागत से गांव बडरूखां के छप्पड़ को थापर मॉडल की तर्ज पर जीर्णोद्धार भी शीघ्र शुरू किया जा रहा है। इस मौके पर उन्होंने मुख्यमंत्री भगवंत मान की ओर से गांव के अन्य लंबित विकास कार्यों के लिए 1 करोड़ रुपये देने की भी घोषणा की।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा को महाराजा रणजीत सिंह जी की तस्वीर भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर डिप्टी कमिश्नर संगरूर जतिंदर जोरवाल, एस.एस.पी. सुरेंद्र लांबा, एसडीएम नवरीत कौर सेखों, चेयरमैन नगर सुधार ट्रस्ट प्रीतम सिंह पीतू, चेयरमैन मार्केट कमेटी सुनाम मुकेश जुनेजा, चेयरपर्सन ब्लॉक समिति जसपाल कौर, प्रधान नगर कौंसिल लोंगोवाल परमिंदर कौर बराड़ एवं बड़ी संख्या में स्थानीय निवासी उपस्थित थे।