चंडीगढ़। कोरोनाकाल में हो रहे भारी नुकसान के बीच relief भरी खबर पंजाब से सामने आई है।
पंजाब में बिजली सस्ती होने जा रही है। राहत आम घरेलू उपभोक्ताओं समेत अन्य कैटेगरी को मिली है।
नई दरें 1 जून से लागू हो जाएंगी और पिछले साल की दरें 31 मई तक ही लागू रहेंगी।
पंजाब स्टेट पॉवर रेगूलेटरी कमीशन से मिली जानकारी के अनुसार घरेलू बिजली उपभोक्तों को
उनकी यूनिट स्लैब के हिसाब से प्रति यूनिट दर में बदलाव किया गया है।
कुल मिलाकर घरेलू उपभोक्ताओं के लिए बिजली 50 पैसे से लेकर 1 रुपए प्रति यूनिट तक
सस्ती हो जाने से बिजली बिल से 682 करोड़ रुपए की राशि घटेगी।
इसका सीधा सा अर्थ relief वाला ये यह है कि
सूबे के घरेलू उपभोक्ताओं की जेब पर 682 करोड़ रुपए का बोझ कम होगा।
relief -यह रखी गई हैं नई दरें :-
-दो (2) किलोवाट तक के लोड और 0 से 100 यूनिट और 101 से 300 यूनिट की उपभोग स्लैब
वाले घरेलू खपतकारों के लिए प्रति यूनिट टैरिफ दरें क्रमवार 1 रुपए और 50 पैसे घटा दी गई हैं।
-2 किलोवाट से 7 किलोवाट तक के लोड और 0 से 100 यूनिट और 101 से 300 यूनिट उपभोग स्लैब वाले
घरेलू खपतकारों के लिए टैरिफ दरें क्रमवार 75 पैसे और 50 पैसे घटा दी गई हैं।
छोटे और दर्मियाने औद्योगिक खपतकारों और NRS खपतकारों पर किसी तरह का अतिरिक्त भार नहीं डाला गया है।
-एपी कैटेगरी के लिए टैरिफ में मामूली 9 पैसे का विस्तार किया गया है।
इससे एपी कैटेगरी की क्रॉस सब्सिडी (-) 14.41प्रतिशत से घटा कर (-) 12.05 प्रतिशत कर दी गई है।
-बड़े औद्योगिक खपतकारों (जनरल और पीआईयू) के लिए टैरिफ में विस्तार 2 प्रतिशत से भी कम रखा गया है।
-थ्रैशहोल्ड लिमिट से ज्यादा बिजली के उपभोग के लिए घटाऐ गए बिजली चार्ज।
इसके अलावा कमीशन ने थ्रैशहोल्ड लिमिट से ज्यादा बिजली के उपभोग के लिए
उद्योग को 4.86/केवीएएच की कम बिजली दरों की पेशकश करते हुए अतिरिक्त बिजली के
उत्पादक प्रयोग को उत्साहित करने के लिए उद्योग को बढ़ावा देने की अपनी नीति को जारी रखने का फैसला किया है।
साथ ही ‘वोलटेज की छूट 4.86/केवीएएच के निर्धारित बिजली खर्चों से अलग होगी।
स्पेशल नाइट टैरिफ
–स्पेशल नाइट टैरिफ तय चार्जिज़ और 4.86/केवीएएच बिजली चार्ज के साथ विशेष तौर पर
रात 10 बजे से अगले दिन सुबह 6 बजे तक के समय के दौरान बिजली का प्रयोग करने वाले
सभी (एलएस/एमएस/एसपी) औद्योगिक खपतकारों के लिए विशेष नाइट टैरिफ जारी रखा गया है।
relief की बात ही की उद्योग की माँग पर रात की कैटेगरी वाले खपतकारों के द्वारा बिजली के इस्तेमाल की सुविधा,
आम टैरिफ पर बढ़ाए गए 4 घंटों भाव सुबह 6 बजे से सुबह 10बजे तक पूरे साल के लिए बढ़ा दी गई है
जिसमें वित्तीय साल 2021-22 का गर्मी/धान का सीजन शामिल है।