हरिद्वार, 18 जून। कोरोना संक्रमण के कारण स्थगित चार धाम यात्रा के लिए पैदल मार्च निकाला गया। इसमें उत्तराखंड में ट्रैवल व टूरिज्म से जुड़े संगठन व होटल एसोसिएशन के सदस्य सड़कों पर उतरे और चार धाम यात्रा को शुरू करवाने की मांग उठाई।
पैदल मार्च हरिद्वार व ऋषिकेश से देहरादून स्थित मुख्यमंत्री आवास के लिए निकाला गया। संयुक्त मोर्चा पर्यटन उद्योग के बैनर तले आयोजित इस पैदल मार्च के जरिए सरकार को चार धाम यात्रा खोलने व उत्तराखंड में एंट्री के लिए आरटीपीसीआर की बाध्यता को समाप्त करने की मांग उठाई गई।
मार्च हरिद्वार के शिव मूर्ति चौक से हर की पौड़ी पर गंगा पूजन के बाद मुख्यमंत्री आवास के लिए रवाना हुआ। वही ऋषिकेश आईएसबीटी से भी ट्रैवल एंड टूरिज्म से जुड़ी संस्थाओं ने पैदल मार्च करते हुए मुख्यमंत्री आवास देहरादून के लिए कूच किया।
यह दोनों दल रात्रि विश्राम डोईवाला में करेंगे और 19 जून को देहरादून पहुंचेंगे।
ये संगठन सरकार से आग्रह करेंगे कि चार धाम यात्रा को अति शीघ्र खोलें। उत्तराखंड प्रवेश के लिए RTPCR की बाध्यता को तत्काल प्रभाव से समाप्त किया जाए। सारे बाजार रोजाना खोले जाएं। सभी टूरिज्म से जुड़े लोगों को सस्ते सब्सिडाइज्ड सॉफ्ट लोन की व्यवस्था करवाई जाए।
अन्य बहुत से संगठन जो ट्रांसपोर्ट एवं पर्यटन से जुड़े हैं उन सबका भी समर्थन इस पैदल मार्च को मिला।
कोरोना के कारण इस बार भी चार धाम यात्रा स्थगित हो गई। दूसरी ओर हालांकि प्रदेश सरकार ने भरोसा दिया है कि कोरोना से जुड़े हालात ठीक होते ही यात्रा दोबारा शुरू की जाएगी।
उत्तराखंड सरकार ने इंडस्ट्री को हो रही नुकसान से उबारने के लिए कुछ कदम भी उठाए हैं लेकिन, इंडस्ट्री को लोगों का यह कहना है कि उनका काफी नुकसान हो चुका है और माली हालत दिनों-दिन बिगड़ रही है इसलिए यात्रा को तुरंत शुरू किया जाना चाहिए।