सभी मिलकर लें नशे को जड़ से खत्म करने का संकल्प: विधायक लक्ष्मण नापा
चंडीगढ़, 18 सितंबर – हरियाणा के रतिया स्थित अग्रवाल धर्मशाला के सभागार में गत सांय नशा मुक्ति हरियाणा की थीम पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का भव्य आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में विधायक श्री लक्ष्मण नापा ने शिरकत की। विधायक ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने युवाओं से अपनी ऊर्जा सकारात्मक कार्यों में लगाने की अपील करते हुए कहा कि युवा पीढ़ी को नशे से दूर रहना चाहिए। नशे के कारण पूरे परिवार खत्म हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि युवाओं की ऊर्जा का संचार सही दिशा में हो और युवाओं की ऊर्जा देश के विकास में लगे तो भारत विश्व गुरु बनने में तेजी से आगे बढ़ सकता है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश के लोगों को नशे के दलदल से निकालने के लिए ही मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल द्वारा ड्रग फ्री हरियाणा अभियान का आगाज किया गया है। हरियाणा सरकार ने समय रहते प्रदेश को हर प्रकार के नशे से मुक्त रखने की जो पहल शुरू की है वह सराहनीय है। नशा मुक्ति की इस मुहिम में सरकार का सहयोग करते हुए प्रदेश के हर एक व्यक्ति को एकजुट होकर अन्य लोगों को जागरूक करना चाहिए। उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश हित में नशे की चेन को तोड़ना हम सबकी जिम्मेदारी है। साइक्लोथॉन यात्रा का गांव एमपी सोतर में पहुंचने पर जोर स्वागत किया गया। इस दौरान आयोजित कार्यक्रम के दौरान विधायक लक्ष्मण नापा ने उपस्थितजन को नशे से दूर रहने की शपथ भी दिलाई।
इस दौरान एसडीएम जगदीश चन्द्र ने कहा कि हरियाणा में शुरू की गई साइकिल यात्रा नशे के खिलाफ एक बहुत बड़ी मुहिम है और इस यात्रा का संदेश निश्चित रूप से दूर-दूर तक जाएगा। सांस्कृतिक संध्या में विभिन्न कलाओं में निपुण कलाकारों ने सांस्कृतिक मंच से मनोहारी व आकर्षक प्रस्तुतियां देते हुए कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह को नशे के विरुद्ध एकजुट होकर संकल्प लेने का संदेश दिया। सांस्कृतिक संध्या में ड्रग फ्री हरियाणा थीम पर प्रस्तुतियां दी गईं। कार्यक्रम का समापन नशे के विरुद्ध संकल्प से हुआ। इस अवसर पर सभी को नशे से दूर रहने व नशे का त्याग करने व समाज व देश हित में कार्य करने का संकल्प दिलाया गया।