चंडीगढ़, 27 मई। fight against corona ने पूरी इंसानियत को नई सीख दी है। यह सीख समाज सेवा और दान से जुड़ी है और जब से कोरोना से पैर पसारे हैं, इससे निपटने के लिए कई सामाजिक संस्थाएं तो लोगों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं तो व्यक्तिगत तौर पर भी लोग सामने वाले की सहायता करने के लिए लगातार आगे आ रहे हैं।

इसी कड़ी में जालंधर से अंकुर नरूला मिनिस्टरी खांबरा चर्च की तरफ से कोविड महामारी के मद्देनजर मानवता की सेवा के अंतर्गत पंजाब सरकार की मदद के लिए हाथ बढ़ाए गए हैं।
स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिद्धू की चंडीगढ़ स्थित सरकारी रिहायश में पहुँची अंकुर नरूला मिनिस्ट्री की टीम की तरफ से सरकार को 20 आक्सीजन कन्संट्रेटर,150 पल्स आक्सीमीटर, मास्क और सैनीटाईज़र समेत अन्य जरूरी समान दिया गया।

मंत्री बलबीर सिद्धू ने अंकुर नरूला मिनिस्ट्री खांबरा चर्च का धन्यवाद करते हुये इसको मानवता की सच्ची सेवा बताया।
उन्होंने कहा मौजूदा समय में खांबरा चर्च और अन्य समाज सेवी संगठनों की तरफ से दिए गए कन्संट्रेटर बड़ी सहायक होंगे।
उन्होंने कहा कि जब ऐसी संस्थाएं मानवता की सेवा के लिए आगे आती हैं तो fight against corona में सरकार को बड़ा बल मिलता है।
अंकुर नरूला मिनिस्ट्री खांबरा चर्च के प्रधान जतिन्दर ईसा मसीह गौरव ने बताया कि चर्च की तरफ से कोविड महामारी में पंजाब सरकार को दी गई मदद की यह पहली खेप है और चर्च मैनेजमेंट भविष्य में भी पंजाब सरकार और पंजाब निवासियों की मदद के लिए पूरी तरह वचनबद्ध है। उन्होंने बताया कि कोविड मरीजों के लिए खांबरा चर्च की तरफ से एक एल 1 कोविड केयर सैंटर भी बनाया जा रहा है, जो आक्सीजन कन्संट्रेटर और अन्य सहूलतों के साथ लैस होगा। इस कोविड केयर सैंटर में मरीजों हेतु मैडीकल सुविधा के साथ-साथ पौष्टिक और साफ-सुथरे खाने का भी प्रबंध होगा।
इस अवसर पर जिला यूथ कांग्रेस के प्रधान कंवरबीर सिंह रूबी सिद्धू, जौहन कोटली, एडवोकेट अभिषेक गिल, गुरिन्दर मुखा, हमीद मसीह, सुधीर लाडी और सन्दीप बटाला भी विशेष तौर मौजूद थे।